सतीश कौशिक ने खोली GoFirst एयरलाइंस की पोल, ज़्यादा पैसे कमाने के चक्कर मे सीट बुक कर दूसरे को बेची ?
सतीश कौशिक ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये सबका ध्यान अपनी ओर खिंच लिया है। उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया कि सब हैरान रह गए। एक्टर के इस पोस्ट में उनका गुस्सा साफ़ दिखाई दिया। सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर खुलकर गो फर्स्ट एयरलाइन के बारे में लिखा है। बता दे, पिछले दिनों फ्लाइट में उनका सफर कुछ खास अच्छा नहीं रहा।
03:51 PM May 26, 2022 IST | Desk Team
फेमस प्रोड्यूसर और एक्टर सतीश कौशिक ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये सबका ध्यान अपनी ओर खिंच लिया है। उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया कि सब हैरान रह गए। एक्टर के इस पोस्ट में उनका गुस्सा साफ़ दिखाई दिया। लेकिन वो इतने भड़के हुए क्यों है? ये तो उनका पोस्ट देखकर ही पता लगेगा। दरअसल, सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर खुलकर गो फर्स्ट एयरलाइन के बारे में लिखा है। बता दे, पिछले दिनों फ्लाइट में उनका सफर कुछ खास अच्छा नहीं रहा।
Advertisement
एक्टर ने अब सोशल मीडिया पर लंबे-चौड़े पोस्ट के साथ एयरलाइंस के बुरे बर्ताव के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस का स्टाफ पैसेंजर्स के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है और ज्यादा पैसे कमाने के लिए कंफर्म सीट भी किसी और को दे सकता है। सतीश कौशिक का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सेलेब्स से लेकर फैंस तक उनके सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं।
सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह बहुत ही दुखद है गो फर्स्ट एयरवेज ने यात्रियों से पैसा कमाने के लिए गलत तरीका निकाला है। मेरे ऑफिस से 2 सीट फर्स्ट रो में मिडिल सीट सहित 25 हजार रुपये में बुक की गई थीं और ये फ्लाइट मुंबई से देहरादून की थी। लेकिन इन लोगों ने वह सीट किसी और पैसेंजर को बेच दी जबकि मेरे ऑफिस ने पेमेंट किया था।’
एक्टर ने आगे लिखा, ‘गो फर्स्ट से जुबिन नाम के शख्स ने ये कहकर यात्री की मदद करने की कोशिश की कि उसे आगे की फ्लाइट में जगह दी जाएगी। लेकिन वह पैसेंजर मानने को तैयार नहीं था। एयरलाइन का स्टाफ उस यात्री के लिए सीट अरेंज नहीं कर पा रहे थे, इसलिए फ्लाइट रुकी हुई थी। ऐसी स्थिति में मैंने अपनी सीट साथी यात्री को देने का सोचा। फिर जुबिन और एयर होस्टेसेस ने मुझे धन्यवाद दिया।’
सतीश ने आगे बताया, ‘जुबिन ने मुझसे कहा कि वो कंपनी से बात करते रिफंड की बात करेंगे। लेकिन मुझे पता था ऐसा नहीं होगा। क्योंकि मेरी टीम लगातार एयरलाइन से संपर्क कर रही थी और उधर से नो रिफंड पॉलिसी का जवाब दिया जा रहा था। तो क्या ये यात्रियों को परेशान करने का नया तरीका है। रिफंड की बात नहीं है लेकिन मैं भी इस तरह से फ्लाइट रुकवा सकता था। मैंने यात्रियों को और इंतजार कराना सही नहीं समझा।’ हालांकि अब सतीश कौशिक की पोस्ट के बाद एयरलाइन ने खेद जताते हुए लिखा कि वो इस मामले की जांच करेंगे।
Advertisement