Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Satish Shah Passed Away: Rupali Ganguly से लेकर Naseeruddin Shah तक, Satish Shah की अंतिम विदाई में रो पड़े ये सितारे

10:03 AM Oct 27, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Satish Shah Passed Away: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता Satish Shah के निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 74 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले महान अभिनेता ने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई। उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर सभी लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं। फिल्मी सितारों से लेकर टीवी कलाकार तक सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारें

Advertisement

Satish Shah Passed Away: बता दें, Satish Shah के अंतिम दर्शन के लिए कई नामचीन हस्तियां उनके घर पहुंची। Rupali Ganguly, Ali Asgar, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma के Dilip Joshi भी शामिल रहे। इस दौरान सभी के चेहरों पर मायूसी छाई हुई थी। वहीं, Rupali Ganguly की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। इसी के साथ ही Satish Shah के अंतिम दर्शन के लिए Naseeruddin Shah भी पहुंचे थे और उनके चेहरे पर Satish Shah को खोने का ग़म साफ दिखाई दे रहा था।

ऑनस्क्रीन बेटे का छलका दर्द

Satish Shah Passed Away: Satish Shah के मशहूर शो ‘ साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके ऑनस्क्रीन बेटे का किरदार निभाने वाले Sumeet Ragahvan भी इस दौरान फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए। एक्टर के चेहरे पर अपने ऑनस्क्रीन पिता को खोने का दर्द साफ झलक रहा था।

Satish Shah Passed Away: Ashok Pandit ने दिया कंधा

Satish Shah की अंतिम यात्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी अर्थी को फिल्ममेकर Ashok Pandit कंधा देते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि, जब अस्पताल से Satish Shah के पार्थिव शरीर को घर लाया जा रहा था, तब भी वह उनके साथ मौजूद थे ।

 

Also Read: Satish Shah Death: 74 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, जानिए Satish Shah की आखिरी पोस्ट और उनका फिल्मी करियर

Advertisement
Next Article