Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली पुलिस की जांच में कार की डिग्गी से बरामद हुआ लड़का, पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान

04:03 PM Nov 13, 2025 IST | Bhawana Rawat

Satyam Police Viral Story: दिल्ली ब्लास्ट के बाद से देश भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसे में पुलिस की चेकिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लाल कार दिखती है, पुलिस उसमें चेकिंग कर रही होती है। कार के अंदर से एक-एक करके लोग बाहर आते हैं। इसके बाद पुलिस कार की डिक्की चेक करने के लिए बोलती है, जैसे ही डिक्की खुलती है और अंदर जो दिखता है, उसे देख पुलिस भी हैरान हो जाती है। आइए जानते हैं कि कार की डिक्की में ऐसा क्या दिखा।

Delhi Viral Video 2025: डिक्की के अंदर क्या दिखा?

Advertisement
डिक्की के अंदर क्या दिखा? (Image- Social Media)

जानकारी के मुताबिक, ये घटना बुधवार देर रात सिग्नेचर ब्रिज के पास तिमारपुर इलाके की है। जहां थाना पुलिस की एक टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वह एक लाल कार को रुकवाते हैं, जिसमें लगभग 5-6 लोग गाड़ी के अंदर बैठे होते हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस डिक्की की जांच करने के लिए कहती है। उनमें से एक युवक आकर कार की डिक्की उठाता है, तो उसमें अंदर एक लड़का लेटा हुआ दिखाई देता है।

डिक्की के अंदर क्या दिखा? (Image- Social Media)

जब पुलिस ने पूछा की ये कौन है?, तब एक शख्स कहता है 'मामा का लड़का है।' पुलिस जब उस लड़के को उठाने की कोशिश की तो वह नहीं जगा। फिर उसका साथी युवक उसे जगाता है और कहता है 'ओये सत्यम खड़ा हो।' जैसे ही उसकी आंख खुलती है, वह पुलिस को सामने देख चौंक जाता है। इसके बाद लड़के का जो रिएक्शन था, वो देखना लायक है। पूछताछ में बताया है कि वह अपने शादी से लौट रहे था और कार में जगह कम होने के कारण शख्स डिक्की में लेट गया था।

Satyam Police Viral Story: वीडियो पर लोगो के मजेदार रिएक्शन

इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर काफी शेयर किया गया है। इस वीडियो को देख लोग अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं हैं। एक यूजर ने लिखा 'अच्छा हुआ टाइम से उठ गया, वरना ड्राइवर और वो दोनों सीधे पुलिस स्टेशन में चाय-सम्मोसे खाते मिलते।' दूसरे यूजर ने लिखा 'ऐसे हालात में हर कोई शक में आ जाएगा।' तीसरे यूजर ने लिखा 'अच्छी बात है कि ठीक स्थिति में मिला कुछ हुआ नहीं है।' वहीं चौथे यूजर ने लिखा 'उठ ही गया वरना अभी खेला हो जाता, ड्राइवर को उठा ले जाती पुलिस।'

यह भी पढ़ें: सास को किया प्रेग्नेंट, पत्नी भी बनने वाली है मां; दोनों के साथ संबंध; कुछ ऐसी है फेमस यूट्यूबर की लव स्टोरी

Advertisement
Next Article