
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को यहां स्थित एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
जैन को 30 मई को ईडी ने किया था गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक जैन फिलहाल धन शोधन के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। जैन (57 वर्ष) को ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गत 30 मई को गिरफ्तार किया था। एक सूत्र ने कहा, ‘‘उन्हें पहले तिहाड़ जेल से जीबी पंत अस्पताल ले जाया गया, फिर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है।’’
ईडी ने इतनी सपंत्ति की थी कुर्क
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल सरकार में जैन बिना किसी विभाग के मंत्री हैं। ईडी उनके खिलाफ कथित हवाला सौदे के मामले में पीएमएलए के तहत जांच कर रही है। गत अप्रैल में ईडी ने जैन परिवार की कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था।