W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मक्का से मदीना जा रही बस की टैंकर से भीषण टक्कर, 42 भारतीय जिंदा जले

10:41 AM Nov 17, 2025 IST | Bhawana Rawat
मक्का से मदीना जा रही बस की टैंकर से भीषण टक्कर  42 भारतीय जिंदा जले
Advertisement

Saudi-Arabia Umrah Bus Fire: सऊदी अरब में मदीना के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कम से कम 42 भारतीय यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग उमराह करने के लिए सऊदी अरब आए थे। सोमवार रात उमराह करने जा रहे यात्रियों की बस मक्का से मदिआं जा रही थी। इसी दौरान बस की एक डीजल टैंकर से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई।

मृतकों में कुछ लोग हैदराबाद के भी बताए जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह भारत सर्कार और रियाद में भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में अधिकारियों को अलर्ट किया है और दूतावास के साथ करीबी समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं।

Owaisi ने इस मामले में केंद्र सर्कार से की ये मांग

Saudi-Arabia Umrah Bus Fire
Owaisi ने इस मामले में केंद्र सर्कार से की ये मांग (Image- Social Media)

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर बड़ी चुनता जताते हुए कहा कि मक्का से मदीना जा रहे 42 हज-उमरा यात्री बस में आग लगने से मारे गए। उन्होंने तुरंत केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथन जॉर्ज से बात की है, जिन्होंने उन्हें हालात की जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया है।

ओवैसी ने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार, खासतौर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील करता हूं कि शवों को भारत लाने की व्यवस्था तुरंत की जाए। अगर कोई घायल है तो उनका इलाज भी सुनिश्चित किया जाए।’

तेलंगाना सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह भारत सरकार और रियाद में भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में अधिकारियों को अलर्ट किया है और दूतावास के साथ करीबी समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं।
पीड़ितों के परिजनों की जानकारी उपलब्ध करने के लिए तेलंगाना सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया और ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
-7997959754
-99129 19545

विदेश मंत्री ने जताया दुख

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा का वाणिज्य दूतावास प्रभावित भारतीयों और उनके परिवारों को पूरी मदद प्रदान कर रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने मांगी शेख हसीना के लिए मौत की सजा! आज आएगा कोर्ट का फैसला, कई जगहों पर बमबारी और आगजनी

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×