Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'मलखान' को याद कर इमोशनल हुईं पुरानी गोरी मेम, सौम्या टंडन ने वीडियो शेयर कर दीपेश भान से किया खास वादा

टीवी एक्टर दीपेश भान के निधन के बाद हर कोई सदमे में हैं। उन्हें याद कर रहा है। सौम्या टंडन ने भी एक इमोशनल पोस्ट लिखा है और उनके साथ का डांस वीडियो शेयर किया है।

03:50 PM Jul 25, 2022 IST | Desk Team

टीवी एक्टर दीपेश भान के निधन के बाद हर कोई सदमे में हैं। उन्हें याद कर रहा है। सौम्या टंडन ने भी एक इमोशनल पोस्ट लिखा है और उनके साथ का डांस वीडियो शेयर किया है।

छोटे पर्दे के सबसे
मशहूर
सीरियल भाबीजी घर पर हैं
 में मलखान का किरदार निभाकर दीपेश भान ने लोगों
के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। दीपेश के निधन के बाद से ही उनके चाहने वालों
और उनके दोस्तों के साथ ही को-स्टार्स को उनके ऐसे अचानक चले जाने से गहरा सदमा
पहुंचा है। दीपेश उर्फ मलखान के निधन के बाद से हर कोई सदमे में है। वहीं अब दीपेश
की को-एक्टर रही सौम्या टंडन ने एक्टर को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया
है।

Advertisement

भाभी जीके रोल में नजर
आईं सौम्या टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है साथ ही उन्होंने
एक्टर के संग अपना एक थ्रोबैक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में दीपेश
, सौम्या और वैभव माथुर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें हाऊ डू यू डूगाना बज रहा है और तीनों की ये क्लिप शो की ही
है।

इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करने के साथ ही सौम्या ने कैप्शन में लिखा, दीपेश के साथ ये प्यारा सा गाना शेयर करने के लिए शुक्रिया।
इसे करने के दौरान हमने बहुत मजा आया था। इससे बहुत सारी यादें जुड़ी हैं और सीन्स
को करने के दौरान हम खुब हंसे भी थे। लाइफ बहुत अनप्रेडिक्टेबल है।

इसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे लिखा, मैं बहुत खुशकिस्मत
हूं कि उनके साथ बहुत सारी अच्छी और प्यारी यादें हैं। मैं सभी को यह बताना चाहती
हूं कि सभी से विनम्र रहें। उन सभी से जो आपके साथ काम करते हैं। आपके ऊपर हैं या
फिर आपसे नीचे। लाइफ बहुत छोटी है। सिर्फ पल ही पीछे रह जाते हैं। इसलिए खुद के
लिए और दूसरों के लिए अच्छे पलों को क्रिएट करिए। क्योंकि आपको नहीं पता कि किस पर
क्या बीत रही है और वह इस दुनिया में कितने दिन रहने वाला है।

इसी के साथ सौम्या ने दिवगंत एक्टर से वादा करते हुए कहा कि दीपेश के साथ हमारी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। अंकल और आंटी
को प्रणाम कहना जब आप उनसे मिलोगे। आपको उस पल हम एक दिन मिलेंगे। तब तक मुस्कुराते
रहिए। मैं भी कोशिश करूंगी। और पत्नी और बेटे का ख्याल रखूंगी।

बता दें कि दीपेश के निधन की खबर मिलते ही सौम्या टंडन उनके घर पहुंचीं थी। वहां
उनकी बदहवास पत्नी और सालभर के बच्चे को देख उनका दिल बुरी तरह टूट गया थी। उस समय
एक्ट्रेस ने पैपराजी से बात करते हुए कहा था कि
दीपेश की वाइफ और
बेटे की बिखरी जिंदगी को देख दिल टूट गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें यह सह सहने की हिम्मत दी।
दीपेश बहुत ही दयालु और बेहद अच्छे इंसान थे। वह सच में हीरा थे।

Advertisement
Next Article