Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SAvsIND: इस सीरीज के साथ ही खत्म हो रहा है पुजारा और रहाणे का करियर, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

05:37 PM Jan 13, 2022 IST | Desk Team
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में खेला जा रहा है।  इस आखरी मुकाबले में टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।  खास तौर पर टीम के दो सीनियर बल्लेबाजों, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर सबसे ज्यादा नजरें थीं, लेकिन इस पारी में भी दोनों के फेल होने के बाद इनका करियर खतरे में दिख रहा है। 
Advertisement
इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली की फॉर्म सबसे ज्यादा चिंता का विषय थी। रहाणे और पुजारा के तो प्लेइंग इलेवन में खेलने तक पर सवाल था। हालांकि दोनों बल्लेबाजों ने सीरीज के तीनों मैच खेले और सिर्फ एक या दो पारियों को छोड़कर दोनों ही बल्लेबाज किसी तरह का बड़ा असर छोड़ने में नाकाम रहे। सीरीज की आखिरी पारी में पुजारा 9 और रहाणे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में दोनों के करियर के आगे बढ़ने या यहीं पर रुकने पर सवाल बन रहा है। 
पुजारा ने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर सके और 43 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बना सके। पूरी सीरीज की बात करे तो पुजारा ने 6 पारियों में सिर्फ 20.6 की औसत से 124 रन बनाए।  वहीं रहाणे की हालत तो और खराब है इस मैच में उन्होंने 9 और 1 रन की पारी खेली। और पूरी सीरीज की 6 पारियों में रहाणे ने 22.6 की औसत से 136 रन ही बनाए।
Advertisement
Next Article