W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sawai Madhopur Heavy Rain: बारिश का कहर जारी, बाढ़ से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, बंद हुए ये मार्ग

02:58 PM Aug 24, 2025 IST | Amit Kumar
sawai madhopur heavy rain  बारिश का कहर जारी  बाढ़ से अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन  बंद हुए ये मार्ग
Sawai Madhopur Heavy Rain

Sawai Madhopur Heavy Rain: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Sawai Madhopur Heavy Rain: तालाबों से पानी ओवरफ्लो, निचले इलाके डूबे

जिलेभर में बने तालाबों में पानी भरने की स्थिति से अब पानी ओवरफ्लो होकर निचले इलाकों की बस्तियों में घुस गया है। इससे कई गांव और कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। लोगों के घरों में पानी घुस जाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।

Sawai Madhopur Heavy Rain
Sawai Madhopur Heavy Rain

Rajasthan News Today: मोरेल नदी का रौद्र रूप, सड़क मार्ग कटा

मोरेल नदी उफान पर है और इसके तेज बहाव से भाड़ौती-मथुरा मेगा हाइवे पर बहतेड़ के पास सड़क को नुकसान पहुंचा है। यहां डामर सड़क का हिस्सा कट गया है, जिससे यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के लिए कंटीली झाड़ियां लगाई हैं। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि लगातार पानी के बहाव से सड़क बह गई है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।

Heavy Rain In Sawai Madhopur: निगोह और बनास नदी से भी बढ़ा संकट

निगोह नदी के तेज बहाव के कारण मलारना डूंगर से मलारना स्टेशन की सड़क बंद पड़ी है। वहीं, बनास नदी में जलस्तर बढ़ने से ओलवाड़ा रपट पर भी पानी आ गया है, जिससे सवाईमाधोपुर से मलारना स्टेशन का रास्ता भी बंद है। इसके अलावा कई अन्य लिंक सड़कें भी पूरी तरह बंद हो चुकी हैं।

Heavy Rain In Sawai Madhopur

Heavy Rain In Sawai Madhopur

Flood in Rajasthan: मुख्य रास्ते जो पूरी तरह बाधित हैं

  • चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ होकर जयपुर जाने वाला मार्ग बंद।
  • गंगापुरसिटी से सवाईमाधोपुर रोड मोरेल नदी में कटाव की वजह से बंद।
  • भूरी पहाड़ी रपट टूटने से सवाईमाधोपुर-करौली मार्ग पहले से ही बंद है।
  • मलारना डूंगर से हाड़ौती को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग मोरेल नदी में पानी बढ़ने से बंद।
  • गंगापुरसिटी-हिण्डौन मार्ग कटकड़ कॉज-वे पर पानी आने से बंद।
  • बोदल पुलिया टूटने के कारण सवाईमाधोपुर-खण्डार-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध।

Sawai Madhopur Heavy Rain: कुशालीदर्रा के पास सड़क टूटी

लगातार बारिश से कुशालीदर्रा नाले में पानी उफान पर है। इससे टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुशालीदर्रा दरवाजे के पास सड़क का हिस्सा बह गया है। अब बूंदी जिले का संपर्क इस रास्ते से पूरी तरह बंद हो गया है। इसके साथ ही बोदल से लहसोड़ा, रामपुरा और चितारा पंचायत के कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं।

यह भी पढ़ें:-Rajasthan में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, मैदान में उतरी फोर्स, देखें अपने इलाके का हाल

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×