SBI में निकली 13000 से अधिक भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी बैंक में नौकरी का मौका, SBI में बंपर वैकेंसी
अगर आप भी सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने क्लर्क के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत भारतीय स्टेट बैंक में कुल 13,735 पद भरे जाएंगे। जो भी उम्मीदवार SBI में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SBI में निकली भर्ती
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2024 के लिए 13000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जूनियर एसोसिएट क्लर्क (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 तक चलेगी।

नोट कर लें ये डेट्स
आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 दिसंबर 2024
आवेदन की लास्ट डेट- 7 जनवरी 2025
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- संभवतः फरवरी 2025 में
मुख्य परीक्षा की तारीख- संभवतः मार्च/अप्रैल 2025 में
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा मान्यता
प्रत्येक स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री आवश्यक है। इसके साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो 1 अप्रैल 2024 को उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को बैंक भर्ती नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Join Channel