Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SBI ने विस्तारा के साथ लॉन्च किया प्रीमियम क्रेडिट कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विमान सेवा कंपनी विस्तारा के साथ मिलकर मंगलवार को प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जिस पर विस्तारा के यात्रियों को एक करोड़ रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा।

04:50 PM Nov 26, 2019 IST | Shera Rajput

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विमान सेवा कंपनी विस्तारा के साथ मिलकर मंगलवार को प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जिस पर विस्तारा के यात्रियों को एक करोड़ रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विमान सेवा कंपनी विस्तारा के साथ मिलकर मंगलवार को प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जिस पर विस्तारा के यात्रियों को एक करोड़ रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। 
Advertisement
क्लब विस्तारा सिल्वर टीयर मेंबरशिप कार्ड का वार्षिक शुल्क 2,999 रुपये है। इसमें हर साल प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी में एक तरफ का एक टिकट, टिकट रद्द कराने पर शुल्क से छूट, 10 हजार रुपये तक के होटल गिफ्ट वाउचर जैसी कई तरह की सुविधायें देने की घोषणा की गयी है। 
कार्डधारकों को विस्तारा के टिकट बुक कराने पर हवाई दुर्घटना, बैगेज तथा निजी कागजात खोने, बैगेज मिलने में देरी, पासपोर्ट खोने या उड़न रद्द होने पर एक करोड़ रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। 
क्लब विस्तारा बेस मेंबरशिप कार्ड का वार्षिक शुल्क 1,499 रुपये है। इस पर 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर, घरेलू मार्गों पर एक तरफ का इकोनॉमी श्रेणी का टिकट, फर्जीवाड़ की स्थिति में एक लाख रुपये तक का कवर आदि की सुविधा दी गयी है। 
एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने कहा कि विस्तारा के साथ इस साझेदारी से विशेषकर ज्यादा यात्रा करने वाली शहरी ग्राहकों को लाभ होगा जो हवाई यात्रा पर अब ज्यादा खर्च करते हैं। 
विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेसली थंग ने कहा कि एयरलाइन का प्रयास अपने ग्राहकों को ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराना है।
Advertisement
Next Article