कोरोना की मार,ग्रामीणों ने वायरस के खौफ में गाय-भैंसों को भी पहना दिए मास्क
कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। इस वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए भारत में 21 दिन का सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू किया हुआ है।
03:22 PM Apr 02, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। इस वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए भारत में 21 दिन का सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू किया हुआ है। जिस वजह से सभी लोग अपने घरों के अंदर कैद हैं। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख और खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग सैनेटाइजर, मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी खूब अच्छे से पालन कर रहें हैं।
हाल ही में एमपी सीहोर में एक बेहद अलग सी तस्वीर देखने को मिली है। दरअसल कोरोना का संक्रमण मवेशियों में न फैले इस वजह से गांव के लोगों ने मवेशियों, बैल, भैंस को मास्क बनाकर पहना दिए हैं।
सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी के गांव के लोगों ने कोरोना के संक्रमण को फैलने की रोकथाम के लिए भैंस, बैल और बाकि मवेशियों को भी मास्क बनाकर पहनना शुरू कर दिया है जिससे की इन मवेशियों के द्वारा भी ग्रामीणों के बीच कोरोना वायरस न फ़ैल पाए।
कोरोना के संक्रमण से इस समय मवेशियों को भी बचाया जा जाना बेहद जरूरी है। क्योंकि इस समय गेंहू की फसल निकाली जा रही है और गांव वाले बैलों को जब बैलगाड़ी में बांधकर खेत में ले जाते हैं तो इस दौरान उन्हें मास्क पहनकर ही ले जाते है ताकि जब वो खेत से गांव में वापस आएं तो संक्रमण गांव में नहीं फैले।
वहीं किसान हरी सिंह का कहना है कि इस वक्त कोरोना बीमारी का प्रकोप काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में मवेशी गांव से बाहर जातें है तो जमीन पर पड़ी गंदी चीजें सूंघ लेते हैं अब ऐसे में मवेशी बीमारी घरों में न फैल जाए। इससे बचाव के लिए भैसों और बैलों को मास्क पहनाए जा रहे हैं। कोरोना का बढ़ता खतरा देख गांव के लोग खेतों पर जाते और आते हुए बैलों को मास्क लगाते हैं जिससे इस बीमारी कि चपेट में आने से बचा जा सके।
बता दें कि मवेशियों के लिए छोटा मास्क नहीं बल्कि एक बड़े साइज का मास्क रहता है इसलिए उनके लिए मास्क गांव के लोग ही बना रहे हैं।
Advertisement
Advertisement