तेज हवाओं के बीच लैंड होते एयरप्लेन का डरावना वीडियो हुआ वायरल
विमान के पायलट को सबसे बुरी चीज खराब मौसम लगता है। क्योंकि इस दौरान विमान को उड़ाना और उतारना दोनों ही मुश्किल होते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें विमान की लैंडिंग हो रही है लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ होता है जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
तेज हवाओं के बीच प्लेन की लैंडिंग
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे का है। जिसमें लॉस एंजिल्स से अमेरिकन एयरलाइंस का विमान तेज हवाओं का सामना करते हुए दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बोइंग 777 विमान जैसे ही रनवे को छूने वाला था, उससे पहले ही एक तेज हवा आई। पहिए जमीन को छू पाते उससे पहले ही विमान डगमगाने लगाता है और विमान लैंडिंग के दौरान बाईं ओर झुक गया था। विमान में बैठे लोगों की सांसे इस दौरान बाल-बाल बची है।
लाइवस्ट्रीम के दौरान रिकॉर्ड हुआ वीडियो
बता दें, सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @BigJetTVLIVE ने शेयर किया है। साथ ही लिखा, 'लंदन हीथ्रो में अमेरिकी 777 पागल लैंडिंग! हीथ्रो हवाई अड्डे पर हमारे लाइवस्ट्रीम के दौरान पकड़ा गया। मजबूत, झोंकेदार क्रॉसविंड तत्व सबसे अनुभवी पायलटों को भी पकड़ लेते हैं! इस पर एनएफपी होना पसंद नहीं आएगा'।
तूफान ने कई इलाकों में बचाई तबाही
मालूम हो, पायलट ने यह लैंडिंग गेरिट तूफान के बीच की है। जिसने ब्रिटेन के अलग-अलग इलाकों में तबाही मचाई है। इस तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 128 किमी प्रति घंटे थी, जिसके साथ बारिश हो रही थी। तूफान के कारण सड़क, रेल, वायु और नौका परिवहन में देरी हुई। वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।