For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान में स्कूल बस और ट्रक की हुई टक्कर ! गई प्रिंसिपल और छात्रा की जान

11:38 AM Sep 24, 2023 IST | Nikita MIshra
राजस्थान में स्कूल बस और ट्रक की हुई टक्कर   गई प्रिंसिपल और छात्रा की जान

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां बीती रात सड़क किनारे खड़े डंपर ने स्कूल की बस को टक्कर मार दी। जिससे सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और छात्र की मौत हो गई। यह बेहद डरा देने वाला था। आपको बता दे की मृतक स्कूल प्रिंसिपल की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है जबकि छात्रा की पहचान सवीना के रूप में हुई।आपको जानकर हैरानी होगी कि बस में करीबन 27 से ज्यादा यात्री सवार थे। ये डरा देने वाली घटना रात करीब 8:00 गांव के पास घटी है प्रशासन की मां ने तो बस में सवारी यात्रियों में डेटानी के स्वामी विवेकानंद सरकारी मॉडल स्कूल की 24 छात्राएं और स्कूल के प्रिंसिपल के साथ-साथ तीन शिक्षक सहित चार अन्य लोग भी शामिल थे।

कैसे हुई टक्कर?

हादसे वाली बस रानीवाड़ा में आयोजित किये गए एक विजयी टूर्नामेंट के बाद ही वापस लौट रही थी। अधिकारियों का कहना है की बस का चालक सहलाऊ गांव के पास भारत माला रोड के किनारे खड़े एक बड़े से डंपर ट्रक को नहीं देख नहीं पाया जिस कारण ही ये घटना हुई। हालाँकि अभी तक इस दुर्घटना के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीँ पुलिस का कहना है की ट्रक चालक पार्किंग लाइट को बंद करके खड़ा था, जिसके कारण बस चालक को वह वाहन नजर नहीं आयी और टक्कर हो गई।

कितने लोग हुए घायल ?

ये हादसा इतना भयानक था की बस के कंडक्टर वाले हिस्से को हद से ज्यादा नुकसान पहुंचा है। जहां उस जगह से सत्कार बैठे स्कूल प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन जैसे ही इलाके के स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना की आवाज सुनी तो उन्होंने तुरंत ही एम्बुलेंसको घटनास्थल पर बुला लिया। वहीँ सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद के ज़रिय हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने लगे। आपको बता दें की इस घटना में करीबन 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें चौहटन अस्पताल ले जाया गया।

.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×