School bus accident: Jhansi में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, कई बच्चों की हालत नाजुक
School bus accident: उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। समेरी टोल प्लाजा के पास एक स्कूल बस अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई। जिसमें कई बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बता दें कि झांसी के चिरगांव स्थित एक स्कूल की बस शनिवार की दोपहर बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। बस में करीब 32 बच्चे सवार थे। मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम इलाके के ग्राम सेमरी में बस की ब्रेक फेल हो गई और बस अनियंत्रित होकर बीच रास्ते में खाई में जा गिरी। मौके पर चीख-पुकार मच गई। (School bus accident) आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे बच्चों को किसी भी तरह बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कई बच्चों की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है।
ये बच्चे घायल
हादसे में 11 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। (School bus accident) बस में सवार मयंक यादव, लक्ष्य, देव कुशवाहा, ऋषि यादव, कृष्णकांत सविता, बृजपाल, अनुराग यादव, जिगर पांचाला व वैदेहीशरण घायल हुए हैं। मौके पर काफी संख्या में आसपास के लोग मौजूद थे।
सीतापुर में भी बस एक्सीडेंट
दूसरी तरफ आज सीतापुर में भी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर 5 फीट गड्ढे में पलट गई. यह हादसा उस समय हुआ जब अचनाक बस के सामने एक बच्चा आ गया। इस स्थिति में बस चालक उस बच्चा को बचाने के लिए ब्रेक लिया जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। (School bus accident) हादसे में घायल हुए बच्चे की मौत हो गई। वहीं बस में सवार 15 बच्चे घायल हो गए। इनमें से 3 बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद सीतापुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक छात्र के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल छात्रों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 4, 2025
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने हादसे में मरने वाले छात्र के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायल छात्रों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं।
READ ALSO :Himachal Pradesh में भारी बारिश से तबाही, 75 लोगों की मौत 288 घायल