देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां छात्रों ने नेशेड़ी अध्यापक की जूते-चप्पल फेंककर पिटाई कर दी। दरअसल, टीचर शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचा था और बच्चों से गाली-गलौच कर रहा था। इसी से गुस्साए बच्चों ने टीचर की जमकर पिटाई कर दी। इस कारण वह स्कूल से भाग गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें, ये मामला बस्तर के पलीभाटा गांव के प्राथमिक शाला का है। बताया जा रहा है कि टीचर उदय सिंह ठाकुर रोजाना की तरह नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था। नशे में होने के बाद टीचर बच्चों से अभद्रता करता है। बच्चे टीचर के व्यवहार से काफी गुस्से में थे।
Children in #Chhattisgarh #Bastar bravely confront intoxicated teacher misconduct.
Despite abuse, they stand up and drive him away with shoes and slippers. pic.twitter.com/vEZIzbcaF6
— Mohd Shadab Khan (@Shadab_VAHIndia) March 26, 2024
ये वीडियो @Shadab_VAHIndia ने शेयर किया है।
शिकायत के बावजूद अध्यापक पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। आखिर में तंग आकर बच्चों ने खुद ही नशेड़ी टीचर को सबक सीखाने का सोच लिया और उदय सिंह ठाकुर पर जूते-चप्पलों की बरसात कर दी। छात्रों के ऐसे रूप को देख टीचर ने बाइक स्टार्ट की और वहां से भाग खड़ा हुआ। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं, छात्रों के टीचर को पीटने का मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक भी पहुंच गया, जिसके बाद उन्होंने शराबी शिक्षक पर निलंबन की कार्यवाही कर दी। स्कूल के बच्चों ने नशेड़ी टीचर की करतूत को उजागर किया। उन्होंने बताया कि नशे में चूर होकर शिक्षक स्कूल पहुंचता है। बच्चों को पढ़ाने की बजाय नीचे दरी पर सो जाता है और उन्हें गाली दिया करता था, जिससे बच्चे काफी परेशान थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी गठित की गई। बच्चों के पालकों से भी लिखित शिकायत ली गयी। जांच रिपोर्ट आने के बाद नशेड़ी टीचर को निलंबित कर दिया गया है।