School Closed Today: भारी बारिश के चलते स्कूलों में लगा ताला, इन राज्यों में चलेगी ऑनलाइन क्लास
School Closed Today: देशभर के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं बारिश के कारण दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला गया है। पहाड़ों से लेकर कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की हालात बनी हुई है। इसी बीच कई राज्यों में स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। आईए विस्तार से जानते है कि किन राज्यों में आज स्कूल बंद रहेंगे।
School Closed in Haryana
गुरुग्राम के बड़े हिस्से में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है और यातायात ठप हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 2 सितंबर को गुरुग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अधिकारियों ने कॉर्पोरेट कार्यालयों से कर्मचारियों को घर से काम करने और स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं से चलाने का निर्देश दिया है।
School Closed in Punjab
पंजाब लगातार बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ से जूझ रहा है और राज्य भर में बड़े पैमाने पर तबाही मची हैं। पंजाब में भारी बारिश के चलते 3 सिंतबर तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि बाढ़ और बारिश के चलते सुरक्षा की वजह से यह फैसला लिया गया है।
School Closed in UP
उत्तरप्रदेश में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसी बीच रायबरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, मेरठ और बिजनौर में भारी बारिश के चलते 12वीं कक्षा तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं IMD ने उत्तर प्रदेश के अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
School Closed in Uttarakhand
देहरादून, टिहरी में रेड अलर्ट जारी किया है और रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ, समेत कई जिलों में 12वीं कक्षा तक सभी स्कूलों को बंद किया गया है।
School Closed in Himachal Pradesh
हिमाचल में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा का कहर देखने को मिला है। जगह जगह भूस्खलन और बादल फटने की घटना ने राज्य को प्रभावित किया है। भारी बारिश के चलते कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, ऊना, मंडी समेत कई जिलों में स्कूल आज भी बंद रहेंगे। छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए ऑनलाइन क्लास चलाई जाएगी।