7 अक्टूबर को स्कूल रहेंगे बंद, यहां जानें किन-किन राज्यों में अवकाश घोषित
School Holiday 7th October: देशभर में कल यानी आश्विन पूर्णिमा पर महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। यह वही दिन है जब महर्षि वाल्मीकि को उनकी रचना रामायण के लिए याद किया जाता है। महर्षि वाल्मीकि को लोग मानवता नैतिकता और धर्म के आदर्शों को अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज तक पहुंचाया. बता दें कि इस साल वाल्मीकि जयंती 7 अक्टूबर 2025 मंगलवार को मनाई जायेगी। ऐसे में चलिए जानते है किन-किन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
School Holiday 2025: दिल्ली में रहेगा अवकाश
दिल्ली की रेखा सरकार ने 7 अक्टूबर 2025 को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बीते रविवार को इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की। ऐसे में इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। साथ ही सरकारी महर्षि वाल्मीकि जयंती पर राजधानी में शोभायात्रा, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
School Holiday Valmiki Jayanti: यूपी में छुट्टी है या नहीं?
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सरकारी आदेश के अनुसार, इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, निजी संस्थान, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे।
School Holiday 7th October: मध्य प्रदेश में हॉलिडे या नहीं?
मध्य प्रदेश में 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सरकारी अवकाश रहेगा और इस मौके पर पूरे प्रदेश में सरकारी दफ्तरों के अलावा स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी. हालांकि, इस दिन बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि बैंकों की छुट्टी आरबीआई तय करता है और इस दिन आरबीआई ने छुट्टी नहीं दी है.
Will Schools be Closed Tomorrow in Haryana? क्या हरियाणा में कल स्कूल बंद रहेंगे?
हरियाणा में भी महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सरकारी अवकाश रहेगा। 7 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती और महाराजा अजमीढ़ जयंती की वजह से स्कूल बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें-वाल्मीकि जयंती कल, दिल्ली सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद?