Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रदूषण का कहर! दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासेस

03:29 PM Nov 11, 2025 IST | Bhawana Rawat

School Holiday in Delhi: राजधानी दिल्ली में इस समय वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच गया है। AQI का लेवल 420 से ऊपर जाने पर दिल्ली प्रशासन ने राजधानी और आसपास के एनसीआर क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है। जिस कारण दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद से जुड़ी घोषणा की है।

इसके चलते अब पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में होगी। यह आदेश सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा। हालांकि ये आदेश किस तारीख तक फॉलो करना है, अभी इसका कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है। लेकिन आधिकारिक तौर पर ये कहा गया है कि 'अगला आदेश आने तक यही व्यवस्था रहेगी।'

स्कूल में कुछ गतिविधियां पहले से थी स्थगित

Advertisement
स्कूल में कुछ गतिविधियां पहले से थी स्थगित (Image- Social Media)

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों ने पहले ही सुबह की प्रार्थना सभाएं और खेल के मैदान आदि गतिविधियां रोक दी थीं। इसके बाद अब पढ़ाई को भी हाईब्रिड मोड में करने का फैसला लिया गया है। वायु गुणवत्ता के बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद यह फैसला लिया गया है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वह लेटेस्ट अपडेट के लिए स्कूल प्रशासन के संपर्क में रहें।

GRAP III In Delhi: दिल्ली में GRAP 3 लागू

दिल्ली में GRAP 3 लागू (Image- Social Media)

दिल्ली और इसके आस-पास के एनसीआर क्षेत्रों की हवा बहुत ही खराब श्रेणी में आ गई है। इसके बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 3 लागू कर दिया है। यह फैसला शहर का AQI तेजी से बढ़कर 425 होने के बाद लिया गया है। GRAP स्टेज 3 के प्रतिबंध तब लागू होते हैं जब AQI का स्तर 401 से 450 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच जाता है।

Rekha Gupta Statement on School Holiday: सीएम रेखा गुप्ता का बयान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि "दिल्ली में अभी GRAP III लागू है। इसके नियमों का पालन किया जाएगा। सभी स्कूलों के पांचवी क्लास तक की हाइब्रिड मोड पर क्लासेस होंगी। दिल्ली में जहां गंदगी है, उन सब जगह की सफाई की जा रही है।"

GRAP क्या है?

GRAP क्या है? (Image- Social Media)

GRAP एक ऐसा ढांचा है, जिसे दिल्ली-NCR क्षेत्र में वायु प्रदूषण के लेवल को कंट्रोल करने और कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्रदूषण लेवल के चार स्टेज के लिए खास एक्शन बताता है:

स्टेज 1: खराब (AQI 201-300)

स्टेज 2: बहुत खराब (AQI 301-400)

स्टेज 3: गंभीर (AQI 401-450)

स्टेज 4: बहुत गंभीर (AQI 450 से ऊपर)

यह भी पढ़ें: दिल्ली में AQI 400 पार, हवाओं में खुला जहर, सरकार ने लागू किया ग्रेप-3, इन प्रतिबंधो का पालन जरूरी

Advertisement
Next Article