Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अक्टूबर में बच्चों की मौज, इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

02:22 PM Oct 01, 2025 IST | Shivangi Shandilya
School Holidays October 2025

School Holidays October 2025: अक्टूबर माह बच्चों के लिए खुशियों का महीना है। इस माह में दशहरा से लेकर दिवाली, छठ पूजा तक मनाया जाता है। जिस वजह से स्कूल, कॉलेज बंद रहते हैं। आप यहां डेट के मुताबिक़ पूरे अक्टूबर माह की हॉलिडे की डिटेल चेक कर सकते हैं और इसी के आधार पर आप किसी ट्रिप का प्लान कर सकते हैं।

October School Holidays: अक्टूबर में बच्चों की मौज

Advertisement
School Holidays October 2025

बता दें कि अक्टूबर 2025 माह में गांधी जयंती, महर्षि वाल्मीकि जयंती के साथ ही दशहरा, दीपवाली, भाई दूज और गोवर्धन पूजा जैसे त्यौहार भी मनाये जायेंगे।
डेट के मुताबिक़ माह में 1 अक्टूबर को महानवमी, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, दशहरा, सात अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, 20 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, दिवाली, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भाई दूज के त्योहारों पर स्कूल, कॉलेज और स्कूलों में छुट्टी रहेगी। बात दें कि ये छुट्टियां राज्य के मुताबिक़ बदल सकती हैं.

School Holidays: ये है हॉलिडे लिस्ट

School Holidays October 2025
DateDayFestival / OccasionType of Holiday
1 OctoberWednesdayमहानवमी (Mahanavami)Festival Holiday
2 OctoberThursdayगांधी जयंती एवं दशहरा (Gandhi Jayanti & Dussehra)National & Religious Holiday
7 OctoberTuesdayमहर्षि वाल्मीकि जयंती (Maharishi Valmiki Jayanti)Festival Holiday
20 OctoberMondayनरक चतुर्दशी, दीपावली (Naraka Chaturdashi & Diwali)Major Festival Holiday
22 OctoberWednesdayगोवर्धन पूजा (Govardhan Puja)Festival Holiday
23 OctoberThursdayभाई दूज (Bhai Dooj)Festival Holiday
27 OctoberMondayहल षष्ठी / ललई छठ (Hal Sashti / Lalai Chhath)Regional Festival Holiday
28 OctoberTuesdayछठ पूजा (Chhath Puja)Major Regional Holiday

School Holidays October 2025: अपने-अपने राज्यों के अनुसार चेक करें हॉलिडे लिस्ट

छात्रों को सूचित किया जाना चाहिए कि ये छुट्टियां राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। चूँकि छठ बिहार का एक विशेष त्योहार है, इसलिए वहाँ कई दिनों की छुट्टियां होती हैं। दुर्गा पूजा भी विशेष रूप से पश्चिम बंगाल में मनाई जाती है। दुर्गा पूजा के कारण पश्चिम बंगाल के स्कूल 6 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। दिवाली जैसे कुछ त्योहार पूरे देश में मनाए जाते हैं, इसलिए दिवाली पर पूरे देश में छुट्टी होती है।

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में RBI ने दिया झटका, नहीं घटेगी आपकी EMI, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

Advertisement
Next Article