Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा में 26 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, कोरोना के मद्देनजर सरकार ने लिया फैसला

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्कूल तथा कॉलेजों को आगामी 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

04:15 PM Jan 10, 2022 IST | Desk Team

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्कूल तथा कॉलेजों को आगामी 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्कूल तथा कॉलेजों को आगामी 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने आज यहां बताया कि इस दौरान ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा जिसमें स्कूल व कॉलेज आगामी परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। ज्ञातव्य है कि इससे पहले राज्य सरकार ने 3 से 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।
Advertisement
राज्य में कल संक्रमण के  3,541 नए मामले आये सामने 
बता दें कि हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 3,541 नये मामले सामने आये जिनमें से 1,450 मामले अकेले गुरुग्राम जिले से हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि हिसार और फतेहाबाद जिलों से दो लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,072 हो गई है। नये मामलों से हरियाणा में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,88,985 हो गई।
गुरुग्राम के अलावा, फरीदाबाद (480), सोनीपत (143), पंचकूला (415), अंबाला (181), करनाल (199), रोहतक (110) और हिसार (96) जिलों ने भी मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,937 है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 7,64,953 है।

UP चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, विधायक आर के शर्मा सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता

Advertisement
Next Article