सलमान खान भी हुए रानू मोंडल की आवाज के फैन, गिफ्ट में देंगे इतने लाख का फ्लैट
जी हां एक वायरल वीडियो ने रानू की जिंदगी को बदल कर रख दिया है और जहां पहले उन्हें हिमेश रेशमिया ने फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड करने का चांस दिया वहीं अब सलमान खान भी रानू पर मेहरबान हो गए है।
11:20 AM Aug 28, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
सोशल मीडिया पर सिंगिंग सेंसेशन के नाम से मशहूर हुई रानू मोंडल की आवाज का जादू सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज पर भी खूब सर चढ़ कर बोल रहा है। लता मंगेशकर के मशहूर गीत ‘एक प्यार का नगमा’ गाते हुए वायरल हुई रानू की कीमत अब बदल चुकी है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
जी हां एक वायरल वीडियो ने रानू की जिंदगी को बदल कर रख दिया है और जहां पहले उन्हें हिमेश रेशमिया ने फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड करने का चांस दिया वहीं अब सलमान खान भी रानू पर मेहरबान हो गए है।

अब रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि सलमान खान ने रानू को 55 लाख रुपये में एक घर गिफ्ट किया है। हालांकि, अभिनेता ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है। हां इतना जरूर साफ़ है कि रानू की आवाज का जादू सलमान खान पर भी खूब चला है।

साथ ही आपको बता दें, सलमान ने अपनी फिल्म दबंग 3 के लिए रानू के साथ एक गीत रिकॉर्ड करने की योजना बनाई है । रानू ने हाल ही में हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म के लिए स्टूडियो में एक गीत भी रिकॉर्ड किया। इस रिकॉर्डिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

‘तेरी मेरी कहानी’ टाइटल के ट्रैक हिमेश की आगामी फिल्म हैप्पी, हार्डी एंड हीर में शामिल होगा किया जाएगा। हिमेश ने रानू का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी आवाज को सुन सके।

हिमेश ने वीडियो को कैप्शन दिया था, “रिकॉर्डेड तेरी मेरी कहानी मेरा नया गाना हैप्पी हार्डी एंड हीर विद दि टैलेंटेड रानू मोंडल, जिसके पास एक दिव्य आवाज है।”
हिमेश ने यह भी कहा, “आपके सभी सपने सच हो सकते हैं यदि हम उन्हें हासिल करने का साहस रखते हैं, सकारात्मक दृष्टिकोण वास्तव में सपनों को सच कर सकता है, आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”

Join Channel