Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पराली जला रहे किसान के खेत फायर बिग्रेड की गाड़ी लेकर पहुंचे एसडीएम

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के मलोट के उप मंडलीय अधिकारी (एसडीएम) गोपाल सिंह को पता चला कि भगवानपुरा गांव में एक किसान ने अपने खेत में पराली को आग लगाई है तो वह फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पहुंचे, आग बुझवाई और किसान के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने के निर्देश दिये।

02:53 PM Nov 21, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के मलोट के उप मंडलीय अधिकारी (एसडीएम) गोपाल सिंह को पता चला कि भगवानपुरा गांव में एक किसान ने अपने खेत में पराली को आग लगाई है तो वह फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पहुंचे, आग बुझवाई और किसान के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने के निर्देश दिये।

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के मलोट के उप मंडलीय अधिकारी (एसडीएम) गोपाल सिंह को पता चला कि भगवानपुरा गांव में एक किसान ने अपने खेत में पराली को आग लगाई है तो वह फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पहुंचे, आग बुझवाई और किसान के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने के निर्देश दिये। 
Advertisement
श्री सिंह ने मीडिया को बताया कि उप मंडल के किसानों को अपील की गई है कि वह पराली को आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं और जो कोई भी आदेशों की उल्लंघना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है, परंतु आग लगाने से वातावरण प्रदूषित होता है। 
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिले में अब तक पराली जलाने के आरोप में 181 मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही सैटेलाईट के माध्यम से 3500 जगहों का पता चला था, जिनमें 2650 की पहचान हो गई है। इस दौरान खेतीबाड़ विभाग ने 1000 चालान करके करीब 25 लाख रूपए के जुर्माने किए हैं।
Advertisement
Next Article