W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्नाटक झील में 3 मेडिकल छात्रों के बह जाने की आशंका, तलाश जारी

दमकल और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने तीन मेडिकल छात्रों का पता लगाने के लिए खोज शुरू की है, जिनके बेंगलुरु झील में बह जाने का संदेह है।

05:06 PM Sep 13, 2022 IST | Desk Team

दमकल और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने तीन मेडिकल छात्रों का पता लगाने के लिए खोज शुरू की है, जिनके बेंगलुरु झील में बह जाने का संदेह है।

कर्नाटक झील में 3 मेडिकल छात्रों के बह जाने की आशंका  तलाश जारी
Advertisement
झील में तीन मेडिकल छात्रों के बह जाने की आशंका है।छात्रों का पता लगाने के लिए खोज शुरू की गई है।पुलिस के मुताबिक छात्रों के कनकपुर के पास मावत्तूर झील में बह जाने की आशंका है। सचिन (26), जावेद अहमद मुल्ला (26) और निरंजन (26) बेंगलुरु के दयानंद सागर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। उनके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि तीनों सोमवार दोपहर कॉलेज परिसर से निकले थे और वापस नहीं लौटे।
Advertisement
3 मेडिकल छात्रों की तलाश शुरू, कर्नाटक झील में बह जाने की आशंका | Search  begins for 3 medical students, fear of getting washed away in Karnataka  lake 3 मेडिकल छात्रों की
आशंका है कि छात्र रामनगर के पास कनकपुरा में मावत्तूर झील में गए थे और तैरते समय बह गए।गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस को मावत्तूर झील के पास एक छात्र की बाइक मिली है। मावत्तूर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।झील अपनी अधिकतम क्षमता से भर गई है और भारी बारिश के कारण ओवरफ्लो हो रही है।
आगे की जांच जारी है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×