कर्नाटक झील में 3 मेडिकल छात्रों के बह जाने की आशंका, तलाश जारी
दमकल और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने तीन मेडिकल छात्रों का पता लगाने के लिए खोज शुरू की है, जिनके बेंगलुरु झील में बह जाने का संदेह है।
05:06 PM Sep 13, 2022 IST | Desk Team
झील में तीन मेडिकल छात्रों के बह जाने की आशंका है।छात्रों का पता लगाने के लिए खोज शुरू की गई है।पुलिस के मुताबिक छात्रों के कनकपुर के पास मावत्तूर झील में बह जाने की आशंका है। सचिन (26), जावेद अहमद मुल्ला (26) और निरंजन (26) बेंगलुरु के दयानंद सागर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। उनके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि तीनों सोमवार दोपहर कॉलेज परिसर से निकले थे और वापस नहीं लौटे।
Advertisement
आशंका है कि छात्र रामनगर के पास कनकपुरा में मावत्तूर झील में गए थे और तैरते समय बह गए।गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस को मावत्तूर झील के पास एक छात्र की बाइक मिली है। मावत्तूर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।झील अपनी अधिकतम क्षमता से भर गई है और भारी बारिश के कारण ओवरफ्लो हो रही है।
आगे की जांच जारी है।
Advertisement