Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पुंछ में आतंकियों की तलाश जारी, चौथे दिन भी सेना और SOG का संयुक्त ऑपरेशन

पुंछ में आतंकियों के खिलाफ चौथे दिन भी सेना और SOG का सर्च ऑपरेशन

08:05 AM Apr 18, 2025 IST | Aishwarya Raj

पुंछ में आतंकियों के खिलाफ चौथे दिन भी सेना और SOG का सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों की तलाश के लिए सेना और SOG का संयुक्त ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी रहा। लसाना जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आधुनिक तकनीकी संसाधनों का भी उपयोग हो रहा है। आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स के आधार पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।सुरक्षा बलों का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द आतंकियों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय किया जाए।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के लसाना जंगल क्षेत्र में आतंकियों की तलाश के लिए भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और विशेष अभियान समूह (SOG) का संयुक्त तलाशी अभियान गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। सोमवार रात हुई मुठभेड़ के बाद मंगलवार से यह सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और घने जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स के आधार पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक, तलाशी अभियान में स्थानीय स्तर पर भी कुछ सूचनाएं मिल रही हैं, जो ऑपरेशन को दिशा देने में मदद कर रही हैं। साथ ही, ड्रोन और थर्मल इमेजिंग जैसे आधुनिक तकनीकी संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षा बलों का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द आतंकियों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय किया जाए।

मुठभेड़ में एक जवान घायल, हाईवे पर भी कड़ी निगरानी

अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों ने लसाना गांव के पास रोमियो फोर्स के जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक जवान घायल हो गया। यह गांव पुंछ से जम्मू को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक स्थित है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है और हाईवे पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि न हो सके।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करें सुरक्षा एजेंसियां: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

पिछले दो वर्षों से आतंकवाद का नया रूप सामने

इस अभियान को लेकर जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक बीएस टूटी ने बताया कि पिछले डेढ़ से दो वर्षों से पुंछ जिले में आतंकवाद की एक नई लहर देखी जा रही है। उन्होंने कहा, “आज सेना के साथ बैठक हुई और एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है। हमने कुछ ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया है जहां आतंकियों की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। वहां कार्रवाई की जाएगी और आने वाले दिनों में इसके नतीजे भी सामने आएंगे।”

Advertisement
Advertisement
Next Article