टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सेबी ने विजयवाड़ा में खोला स्थानीय कार्यालय

सेबी ने शनिवार को यहां अपना स्थानीय कार्यालय खोला। सेबी ने निवेशकों तथा दलालों के लिये भौतिक उपलब्धता को विस्तृत करने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

11:00 AM Nov 11, 2018 IST | Desk Team

सेबी ने शनिवार को यहां अपना स्थानीय कार्यालय खोला। सेबी ने निवेशकों तथा दलालों के लिये भौतिक उपलब्धता को विस्तृत करने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

विजयवाड़ा : बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शनिवार को यहां अपना स्थानीय कार्यालय खोला। सेबी ने निवेशकों तथा दलालों के लिये भौतिक उपलब्धता को विस्तृत करने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। यह नया कार्यालय पूरे आंध्र प्रदेश राज्य का न्यायाधिकार क्षेत्र देखेगा। पड़ोसी राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पहले से ही सेबी का स्थानीय कार्यालय है।

Advertisement

SEBI ने नये कार्यालय के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बयान में कहा कि विजयवाड़ा कार्यालय के क्रियाकलापों में सूचीबद्ध कंपनियों एवं दलालों के खिलाफ निवेशकों की चिंताओं के निवारण की सुविधा शामिल होगी। इसके अलावा इसमें निवेश की जागरूकता बढ़ाना तथा राज्य में वित्तीय साक्षरता भी शामिल होगी।

मुंबई में मुख्यालय के अलावा SEBI के नयी दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इनके अलावा बेंगलुरू, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, पटना, रांची, चंडीगढ़, लखनऊ, देहरादून, जयपुर, इंदौर, रायपुर, पणजी, शिमला और जम्मू में इसके स्थानीय कार्यालय भी हैं।

सेबी ने एफपीआई के लिए संशोधित केवाईसी नियम जारी किये

Advertisement
Next Article