Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सेबी की बड़ी कार्रवाई

NULL

03:05 PM Nov 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: बीमा नियामक सेबी ने दो कंपनियों राहुल हाई राइज और शाइन इंडिया इंफ्रा प्रोजेक्ट तथा उनके निदेशकों को धन वापस करने का निर्देश दिया है तथा उन्हें कम-से-कम चार साल के लिये बाजार से भी प्रतिबंधित कर दिया हे। कंपनियों ने धन लोगों से अवैध तरीके से संग्रह किये थे। सेबी ने दो अलग-अलग आदेश में कहा कि राहुल हाई राइज ने 2009-10 तथा 2010-11 में कम-से-कम 100 निवेशकों को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी कर 29.44 करोड़ रुपये जुटाये।

शाइन इंडिया ने 201112 तथा 2012-13 में कम-से-कम 86 लोगों को विमोच्य तरजीही शेयर (आरपीएस) जारी कर 13 लाख रुपये जुटाये। नियमों के अनुसार अगर प्रतिभूति 50 से अधिक लोगों को जारी किया जाता है तो यह सार्वजनिक निर्गम की श्रेणी में आता है और उसके लिये मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों में प्रतिभूति की अनिवार्य सूचीबद्धता की आवश्यकता होती है।

कंपनी ने प्रावधानों का अनुपालन नहीं किया। उसके अनुसार सेबी ने राहुल हाई राइज तथा उसके निदेशकों-अभिजीत मजूमदार, एम बोस तथा दीपांकर गुप्त तथा शाइन इंडिया एवे उसके निदेशक शाहजहां मिद्या तथा सलीम मोहम्मद एसके को जुटाई गई राशि वापस लौटाने का निर्देश दिया। राहुल हाई राइज के मामले में सेबी ने कहा कि उसका आदेश कलकथा उच्च न्यायालय के 12 अगस्त 2016 को पारित निर्देश पर निर्भर है।

Advertisement
Advertisement
Next Article