For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Second Hand Range Rover Price : नोएडा में Range Rover सेकेंड हैंड में कितने की मिल जाएगी?

Second Hand Range Rover Price : नोएडा में Range Rover सेकेंड हैंड में कितने की मिल जाएगी?

09:23 AM Nov 24, 2024 IST | Ritika Jangid

Second Hand Range Rover Price : नोएडा में Range Rover सेकेंड हैंड में कितने की मिल जाएगी?

second hand range rover price   नोएडा में range rover सेकेंड हैंड में कितने की मिल जाएगी

रेंज-रोवर की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है

इस लग्जरी कार के दीवाने काफी है। लेकिन ये इतनी महंगी होती है कि कई लोगों के बजट से ये बाहर होती है

पर इस ड्रीम कार को खरीदने का सपना सभी लोग रखते हैं। ऐसे में हम आपको नोएडा में कुछ रेंज रोवर सेल कार के बारे में बताने वाले हैं

एक वेबसाइट के मुताबिक, इस समय नोएडा में 102 यूज्ड लैंड रोवर कारें सेल के लिए मौजूद हैं

इन यूज्ड कारों में रेंज रोवर के तीन मॉडल शामिल है, जिनकी कीमत 56 लाख से शुरू होती है

सेकेंड हैंड Rover Rover Sport की कीमत 56 लाख रुपये से शुरू होती है

Range Rover Evoque सेकेंड हैंड की कीमत 16 लाख 99 रुपये से शुरू है

इस्तेमाल हुई Range Rover Velar की कीमत 63 लाख रुपये से शुरू है

इसके अलावा लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत 98 लाख रुपये से शुरू हौ

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×