टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, उम्रदराज लोगों को लगा टीका

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खिलाफ 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।

04:25 PM Mar 10, 2021 IST | Desk Team

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खिलाफ 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।

खैरात मिलने की आस में बैठे पाकिस्तान में बुधवार से कोरोना वायरस के खिलाफ 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के लिए स्पेशल असिस्टेंट फैसल सुल्तान ने दी है। सुल्तान ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण में बुजुर्ग लोगों का वैक्सीनेशन करने की योजना बनाई गई है। 
Advertisement
बता दें कि फरवरी में चीनी वैक्सीन की डोज मिलने के बाद पाकिस्तान ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान शुरूआत किया था। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी गई थी। फिर पिछले हफ्ते पाकिस्तान की ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ने 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को साइनोफार्मा कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी। 
बता दें कि पिछले महीने कोरोना वायरस प्रतिबंधों में ढील देने के बाद पाकिस्तान में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 1,786 नए मामले और 43 मौतें दर्ज हुई हैं। 
Advertisement
Next Article