Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सचिव जी-रिंकी की होगी शादी, Panchayat सीजन 5 की leak हुई स्टोरी?

09:43 AM Jul 07, 2025 IST | Yashika Jandwani

अमेज़न प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' (Panchayat 4) ने एक बार फिर अपने दिल को छू लेने वाले कंटेंट से दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है। हर बार की तरह इस सीज़न ने भी कुछ सवालों के जवाब दिए लेकिन कई रहस्य अधूरे छोड़ दिए, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। इसी बीच शो की अहम किरदार मंजू देवी यानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।

Advertisement

दरअसल, हाल ही में नीना गुप्ता और सीरीज के लेखक चंदन कुमार ने एक इंटरव्यू में दिया। इस दौरान उन्होंने 'पंचायत' (Panchayat) के अपकमिंग सीजन 5 से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले एपिसोड में कौन-कौन से ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल सकते हैं।

क्या होगी 'पंचायत 5' की कहानी

जब नीना गुप्ता (Neena Gupta) से सीजन 5 को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंकाते हुए कहा, "स्क्रिप्ट लीक हो गई है। अब आप सब तैयार रहिए, क्योंकि कहानी पहले ही सामने आ चुकी है।" उनके इस बयान ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट के साथ हलचल भी बढ़ा दी है। इंटरव्यू में लेखक चंदन कुमार से फैंस के सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले तीन सवालों के जवाब मांगे गए:

1. क्या मंजू देवी अगला चुनाव जीतेंगी?

2. क्या सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी?

3. क्या सचिव जी सरकारी परीक्षा पास कर पाएंगे?

चंदन कुमार (Chandan Kumar) ने मुस्कुराते हुए कहा, "इन सवालों के साथ एक और बड़ा सवाल जुड़ गया है कि प्रधान जी को गोली किसने मारी? यही रहस्य और सवाल ही हैं जो अगला सीजन एक्साइटिंग बनाएंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी सवालों के जवाब 'पंचायत सीजन 5' में ही मिलेंगे।

सीजन 5 से क्या हैं उम्मीदें

जहां 'पंचायत 4' (Panchayat 4) में कुछ कहानियों को आगे बढ़ाया गया, वहीं कई नई जिज्ञासाएं छोड़ दी गईं। दर्शक अब जानना चाहते हैं कि क्या सत्ता बदलने के बाद पंचायत में बड़ा फेरबदल होगा? क्या प्रहलाद चा अगली राजनीति में उभरते चेहरे बनेंगे? और सबसे बड़ा सवाल – क्या सचिव जी और रिंकी की शादी होगी?

शानदार स्टारकास्ट

बता दें, ‘पंचायत’ (Panchayat) की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। ग्रामीण जीवन को बड़े ही सजीव और सटीक ढंग से दिखाने वाली इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, (Neena Gupta) फैसल मलिक, चंदन राय, सानविका और अन्य कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। यह सीरीज दर्शकों को एक बार फिर से गांव की गलियों और दिल की बातों से जोड़ने में कामयाब रही है। अब देखना यह है कि क्या 'पंचायत 5' (Panchayat 5) वाकई पहले से लीक हो चुकी कहानी के मुताबिक चलेगी या दर्शकों को मिलेगा कोई बड़ा सरप्राइज?

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में इस रूमर्ड कंटेस्टेंट की एंट्री पक्की? खुद दिया हिंट….

Advertisement
Next Article