Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सच्चखंड श्री दरबार साहिब को एक कथित डेरा प्रेमी द्वारा बमों से उड़ा देने की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंध

NULL

02:03 PM Sep 07, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर : समस्त दुनिया के लिए आस्था का केंद्र और सिखों के लिए जी-जान से प्यारा गुरू की नगरी अमृतसर में स्थित श्री हरिमंदिर साहिब को अज्ञात महिला द्वारा बमों से उड़ा देने की धमकी के मध्यनजर सुरक्षाकर्मियों और सिख संगठनों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी धमकी के मध्यनजर आज बुधवार और बीती मंगलवार की रात सुरक्षा फोरसिस द्वारा संज्ञान तलाशी अभियान बड़े पैमाने पर चलता रहा। जिम्मेदार एसजीपीसी के अधिकारियों ने भी अपने टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को इस काम के लिए लगाएं रखा। टास्क फोर्स के सदस्य आने वले हर श्रद्धालु पर कड़ी नजर रखे हुए है। हाथों में भाला थामे और सादी वर्दीधारी एसजीपीसी के मुलाजिम किसी के ऊपर जरा सा शक होते ही उसकी गहन तलाशी में जुट जाते है।

जानकारी अनुसार मंगलवार की रात 10 बजे के पश्चात भारी संख्या में पुलिस वालों ने दरबार साहिब के चारों तरफ सुरक्षा मोर्चा संभाल लिया है। श्री दरबार साहिब के प्रबंधक सुलखन सिंह पुलिस फोर्स और टास्क फोर्स के साथ कई स्थानों पर चैकिंग अभियान में हाथ बंटाते देखे गए। एतिहात के तौर पर जहां पंजाब पुलिस ने पहले से ही मौजूद अद्र्धसैनिक बलों की सहायता से दरबार साहिब के इर्द-गिर्द गलियारों में यकायक नाकेबंदी लगाकर सुरक्षा बंदोबस्त को अधिक कड़ा कर दिया।

श्री दरबार साहिब जी को उपरोक्त कथित धमकी के बारे में एसजीपीसी अध्यक्ष प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने स्पष्ट किया कि श्री हरिमंदिर साहिब समेत पंजाब के ऐतिहासिक गुरूद्वारे में बम धमाका करने की धमकी देने वाली डेरा समर्थक गुरमीत राम रहीम की पैरोपकार महिला है। जिक्रयोग है कि जालंधर से प्रकाशित एक पंजाबी दैनिक अखबार में गुरमीत राम रहीम के डेरा सिरसा से संबंधित लेख प्रकाशित होने उपरांत डेरा प्रेमी द्वारा कथित तौर पर श्री आनंदपुर साहिब स्थित पत्रकार तलविंद्र सिंह बूटर को देर शाम फोन पर धमकी दी गई थी। स. बूटर ने इसकी जानकारी उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ शिरेामणि कमेटी के कार्यालय को भी दी।

शिरेामणि कमेटी ने यह समस्त जानकारी डायरेक्टर जरनल पंजाब पुलिस को दे दी है। श्री अमृतसर स्थित डीसीपी कानून व्यवस्था अमरीक सिंह पवार का कहना है कि ऊपरी ओदशों उपरांत यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध की गई है। लाउड स्पीकर से लगातार घोषणा हो रही थी कि सड़क पर किसी भी लावारिस वस्तु को ना उठाने का प्रयास करें। ऐसी केाई वस्तु दिखाई देने पर सुरक्षा बलों या फिर एसजीपीसी के टास्क फोर्स के सदस्यों को तत्काल जानकारी दी जाएं। श्री अमृतसर स्थित पुलिस कमीश्रर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव का कहना है कि संगत को घबराने की कोई जरूरत नहीं। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का रूटीन मामला बताकर श्री दरबार साहिब की चैकिंग की पुष्टि की है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article