Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

झारखंड के लातेहार में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी नक्सली पप्पू लोहरा

लातेहार में सुरक्षा बलों ने नक्सली पप्पू लोहरा को किया ढेर

12:28 PM May 24, 2025 IST | Shivangi Shandilya

लातेहार में सुरक्षा बलों ने नक्सली पप्पू लोहरा को किया ढेर

झारखंड के लातेहार में पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में जेजेएमपी के सरगना पप्पू लोहरा और उसके साथी पप्पू गंझू को मुठभेड़ में मार गिराया गया। पप्पू लोहरा पर 15 लाख और पप्पू गंझू पर 5 लाख का इनाम था। इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान के तहत नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस मुठभेड़ में संगठन के सरगना पप्पू लोहरा और उसके साथी पप्पू गंझू को ढेर कर दिया गया. पप्पू लोहरा पर 15 लाख और पप्पू गंझू पर 5 लाख का इनाम घोषित था.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को इनपुट मिला था कि जेजेएमपी का शीर्ष नेता अपने साथियों के साथ इचावार जंगल में किसी बड़ी घटना की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की.

मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

जवाबी फायरिंग में जेजेएमपी के दो बड़े उग्रवादी मारे गए. दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पप्पू लोहरा झारखंड के वांछित नक्सलियों में शामिल था और लंबे समय से सक्रिय था. पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार इस संगठन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था.

इस दौरान शुक्रवार की रात मिली सटीक सूचना के आधर पर पुलिस ने घेराबंदी की और दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

चंबल की धरती ने सदियों से दुश्मनों का किया सफाया: CM मोहन यादव

घायल जवान को रांची भेजा गया

इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान अवध सिंह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए लातेहार से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से रांची के राज अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

वहीं घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान और तेज कर दिया है. फरार नक्सलियों की तलाश जारी है और इलाके को चारों ओर से घेर कर छानबीन की जा रही है.

Advertisement
Advertisement
Next Article