Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 26 नक्सली गिरफ्तार

01:04 AM Sep 12, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों गंगालूर, भैरमगढ़, आवापल्ली, उसूर और तर्रेम में चलाए गए अभियान में कुल 26 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार से संबंधित सामग्री बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, थाना गंगालूर में 3, भैरमगढ़ में 3, आवापल्ली में 8, उसूर में 8 और तर्रेम में 4 माओवादियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए माओवादियों में कुछ इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिनमें मुन्ना पोटाम (8 लाख रुपये का इनाम), अर्जुन अटामी, पायको माड़वी, कृष्णा पोडियाम, रामा काका और मनी मड़कम (प्रत्येक पर 1 लाख रुपए का इनाम) शामिल हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आईईडी, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, मल्टीमीटर, बिजली का तार, बैटरी, जमीन खोदने के औजार और माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार सामग्री जैसे बैनर, पोस्टर और पम्पलेट बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे। गंगालूर से गिरफ्तार माओवादियों में गंगालूर थाना से बुधरू डोडी, सुखराम मिड़ियम और भीमा डोडी शामिल हैं। भैरमगढ़ से गिरफ्तार माओवादियों में अर्जुन अटामी, पायको माड़वी और मनीराम ओयाम शामिल हैं।

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

आवापल्ली से गिरफ्तार माओवादियों में कृष्णा पोडियाम, काका लच्छा, मुन्ना गटपल्ली, लिंगा माड़वी, पुनेम सोना, रमेश धुरवा, काका गणेश और हरीश पोड़ियाम शामिल हैं। उसूर से मुन्ना पोटाम , रामा काका, नारायण पास्के, आयता पूनेम, विदा पूनेम, रमेश कुंजाम, गणपत परस्के और एंका परस्के को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तर्रेम से मनी मड़कम, मोटू ओयाम, संदीप बाड़से और जोगा पोड़ियाम को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सामग्री को गवाहों की मौजूदगी में विधिवत जब्त किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article