उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर, बारामूला में ग्रेनेड से हमला : 3 घायल
NULL
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। इलाके में दो और आतंकियों के अब भी छुपे होने की आशंका है। सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है और खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। दरअसल शनिवार शाम यहां तीन हथियारबंद आतंकी देखे गए थे। इस सूचना के बाद सुरक्षाबल इन आतंकियों को पकड़ने गए, तो वे कलघाई में जा छुपे। वहीं सोपोर में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है जिसमें तीन लोग घायल हो गए है। यह हमला सोपोर के एक व्यस्त बाजार में हुआ।
इस सूचना के बाद सेना यहां सर्च ऑपरेशन चला रही थी इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया। पिछले साल इसी इलाके में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकी यहां किसी सैन्य ठिकाने पर हमले की फिराक में थे। सेना ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।
बता दें कि इसके पहले कुलगाम में कल देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों से भारी मात्रा में सेना ने हथियार बरामद किए थे।
बारामूला में ग्रेनेड से हमला : 3 घायल
बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में आतंकियों ने एसबीआई बैंक की ब्रांच के पास ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं। यह हमला सोपोर के एक व्यस्त बाजार में हुआ जहां काफी लोग मौजूद थे। बता दें कि जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में व्यस्त मार्केट में एसबीआई बैंक की ब्रांच है। इस ब्रांच कि पास ही ग्रेनेड से हमला हुआ। इस दौरान वहां से गुजर रहे तीन राहगीर घायल हो गए।
गौरतलब है कि बीते दिनों त्राल में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर सरकार के वरिष्ठ मंत्री नयीम अख्तर के काफिले को भी निशाना बनाया गया था। इस हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी। जबकि 34 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए थे।