काशी महाकाल एक्सप्रेस के कोच में बनाया शिव मंदिर, लोग बोले- प्रसाद मिलेगा
बीते रविवार यानी 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है।
09:23 AM Feb 17, 2020 IST | Desk Team
बीते रविवार यानी 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। ये नई ट्रेन वाराणसी से इंदौर के बीच चलेगी। नई ट्रेन में खास बात यह है कि इसके एक कोच में एक सीट भगवान शिव के लिए भी आरक्षित है।
यह एक्सप्रेस दो राज्यों के तीन ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करेगा। अब ट्रेन के अंदर मंदिर वाली तस्वीरें देख लोग काफी ज्यादा हैरान है। क्योंकि ये पहली बार है जब किसी ट्रेन के कोच की एक सीट पर मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर को रंगीन पेपर और फूल-मालाओं से सजाया गया है।
कई श्रद्धालु इस मंदिर के समाने हाथ जोड़कर मत्था टेकते दिखे। इतना ही नहीं लोग इस मंदिर को देख अब अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कईयों ने सेक्युलरिज्म की बात की,तो वहीं इनमें कुछ ऐसे हैं जो मंदिर में चर्च,गुरुद्वारा और मस्जिद बनाने की।
ट्रेन की इस सीट पर शिव मंदिर बना
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार काशी महाकाल एक्सप्रेस के बी5 कोच की सीट नंबर 64 पर भगवान शिवजी का एक छोटा सा मंदिर बनाया गया है। बता दें कि यह देश की महज एक पहली ऐसी ट्रेन है जिसके हर एक कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
Advertisement
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
Advertisement