Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ये 10 आदतें मिडिल क्लास लोगों की जो सदियों से चली आ रही हैं और पुश्तों तक चलेंगी

सबसे पहले मिडिल क्लास दूसरे नंबर पर लोअर मिडिल-क्लास फिर आते हैं वो लोग जिनके घर सिर्फ और सिर्फ संडे के दिन ही नॉनवेज बनता है।

01:40 PM Jun 20, 2019 IST | Desk Team

सबसे पहले मिडिल क्लास दूसरे नंबर पर लोअर मिडिल-क्लास फिर आते हैं वो लोग जिनके घर सिर्फ और सिर्फ संडे के दिन ही नॉनवेज बनता है।

सबसे पहले मिडिल क्लास दूसरे नंबर पर लोअर मिडिल-क्लास फिर आते हैं वो लोग जिनके घर सिर्फ और सिर्फ संडे के दिन ही नॉनवेज बनता है। वहीं परिभाषा की बात की जाए तो सालाना आय से तय होता है कि कौन मिडिल क्लास और कौन गरीब है। लेकिन हम यहां पर सिर्फ हरकतों के हिसाब से भी ये तय कर सकते हैं। कई ऐसे लोग जिनकी लाइफस्टाइल दूर से ही बयां कर देती है कि ये बंदा तो पक्का मिडिल क्लास से है। ऐसे में एक ऐसी लिस्ट बनाई गई है। जो मिडिल-क्लास वालों के यहां ऐसी चीजे हर हालत में होती हैं। वैसे बता दें कि देश का बड़ा तबका मिडिल क्लास से ही ताल्लुक रखता है,तो हमने ऐसा सोचा की ये बातें क्यों नहीं आपके साथ भी शेयर की जाएं ताकि आप भी रिलेट करें। 
Advertisement
1.जब घर पर कोई चंदा मांगने के लिए आए तब बच्चे को भेज कर बुलवा दो कि घर में कोई नहीं है।
2.बिस्तर के नीचे हमेशा अच्छी-अच्छी पॉलीथीन जमा करना।
3.एक दूध की थैली में दो कप चाय बनने के बाद भी दो बच्चों के लिए दूध को बचाना।
4.जब पानी ज्यादा गर्म करना हो तो गैस पर नहीं बल्कि चूल्हे पर होता है। 
5.बेटे की नौकरी की मन्नत।
6.अगर सुबह नाश्ते के समय की इडली बच गई तो शाम को उसे उपमा बनकर खा लेते हैं ।
7.बारिश शुरू होते ही टीवी बंद कर दो। 
8.त्यौहार के समय में सबके लिए नए कपड़े पापा खरीद लेते हैं,लेकिन वो खुद पुराने कुर्ते को ही प्रेस करके काम चला लेते हैं।
9.पड़ोसी को कभी-भी खाली बर्तन नहीं लौटाते। 
10.अगर पार्टी में खाना बच जाए तो पड़ोसियों को बांट दो।
Advertisement
Next Article