देखें कैसे अजगर निगल गया पूरा जिंदा मगरमच्छ, तस्वीरें वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। जहां पर अजगर ने ऑस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ को पूरा का पूरा निगल लिया।
07:24 AM Jul 15, 2019 IST | Desk Team
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। जहां पर अजगर ने ऑस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ को पूरा का पूरा निगल लिया। इन तस्वीरों को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Advertisement
बता दें कि क्वींसलैंड के माउंट इसा में एक कायाकेर ने यह तस्वीरें खीचीं हैं और ऑस्ट्रेलिया के जीजी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू ने इन फोटोज को 1 जून को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वाइल्ड लाइफ के मुताबिक निचले जबड़े के कारण अजगर अपने मुंह से काफी खींच सकता है यही वजह है कि वह हिरण,मगरमच्छ को आसानी से निगल सकते हैं। यहां तक की वजह इंसान को भी बहुत आसानी से निगल सकता है।
ये ऑलिव अजगर ऑस्ट्रेलिया का है जिसकी लंबाई 13 फीट तक हो सकती है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे लंबा सांप और ऑस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ की बेहद शानदार तस्वीरें कैमरे में कैद की गई है।
इन फोटोज को मार्टिन मुलर ने क्लिक किया है। तस्वीरें जैसे ही शेयर कि गई वैसे ही यह तस्वीरें वायरल हो गई। इस पोस्ट पर अभी तक 42 हजार से ज्यादा शेयर और 20 हजार से ज्यादा लोगों के कमेंट्स आ गए है।
Advertisement