For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

देखें लिस्ट : कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, पूर्व सीएम के बेटों को मिला टिकट, कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ने से किया किनारा

11:50 PM Mar 12, 2024 IST | Shera Rajput
देखें लिस्ट   कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी  पूर्व सीएम के बेटों को मिला टिकट  कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ने से किया किनारा

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों को टिकट दिया गया है, वहीं लिस्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम नहीं होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के बड़े और दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया है।
नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत लोकसभा सीट पर भी अभी तक अपने उम्मीदवार का चयन नहीं
कांग्रेस नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत लोकसभा सीट पर भी अभी तक अपने उम्मीदवार का चयन नहीं कर पाई है।
लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को छिंदवाड़ा और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को जोरहाट से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुनावी मैदान से किया किनारा
हालांकि, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट से यह भी साफ नजर आ रहा है कि चुनावी माहौल को देखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुनावी मैदान से किनारा करना ही बेहतर समझा है। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट, मध्य प्रदेश में कमल नाथ और दिग्विजय सिंह, दिल्ली में हारून यूसुफ सहित गुजरात कांग्रेस के एक बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़े नेता ने भी चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया है।
अजय माकन पहले ही  जा चुके हैं राज्यसभा
दिल्ली के बड़े नेता अजय माकन पहले ही राज्यसभा जा चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत लोकसभा सीट पर भी अभी तक अपने उम्मीदवार का चयन नहीं कर पा रही है। जबकि, लोगों में अमेठी और रायबरेली की सीट को लेकर काफी उत्सुकता थी।
कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में सभी वर्ग को दी जगह
केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए बताया कि जनरल वर्ग से 7, ओबीसी से 13, एससी से 10 , एसटी समुदाय से 9 और एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। 50 वर्ष से कम की उम्र के 25 उम्मीदवार हैं। जबकि, 8 उम्मीदवार 51- 60 वर्ष की उम्र के बीच के हैं और 10 उम्मीदवार 61-70 वर्ष की उम्र के बीच हैं।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने युवा उम्मीदवारों को तवज्जो देने की बात कहते हुए कहा कि 43 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 33 उम्मीदवारों की उम्र 60 वर्ष से कम है।
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नामों का किया था ऐलान
इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। कांग्रेस की तुलना में भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 2 मार्च को ही 195 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

देखें लिस्ट : कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×