Must Have Footwear: Alia Bhatt के देखें ये स्टाइलिश Footwear जो हैं हर लुक के लिए Perfect
आलिया भट्ट के फुटवियर: पार्टी से लेकर फॉर्मल लुक तक सब कुछ
आज हम आपके लिए आलिया भट्ट का फुटवियर कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपके पास जरूर होने चाहिए।
आलिया ने इसमें शॉर्ट ड्रेस के साथ हाई बूट्स पेयर किए हैं, जो पार्टी और विंटर्स में परफेक्ट हो सकते हैं।
व्हाइट स्ट्रैपी सैंडल्स के साथ आलिया ने लॉन्ग ड्रेस पहनी है, जो उनके लुक को और स्टाइलिश बना रही है।
आलिया भट्ट की तरह लड़कियां ऑप्शन में ट्रांसपेरेंट सैंडल्स रख सकती हैं, जो किसी भी वेस्टर्न आउटफिट पर परफेक्ट रहेगी
अगर आप कुछ फॉर्मल पैंट शर्ट पहन रही हैं या आलिया की तरह लुक ट्राई कर रही हैं, तो पॉइंटेड टो हील्स एक अच्छी चॉइस हो सकती हैं।
अगर आप अपने लुक को बोल्ड और हटकर दिखाना चाहती हैं, तो आलिया की तरह येलो PVC हील्स ट्राई कर सकती हैं।
वहीं अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो आपके लिए ये हील्स एकदम परफेक्ट रहेंगी।
कुछ लोगों को हील्स की आदत नहीं होती या फिर उनकी हाइट के कारण उन्हें हील्स पहनने की जरूरत नहीं होती, तो उनके मेटैलिक कोल्हापुरीज़ बेस्ट रहेंगी।
हर लड़की के फुटवियर कलेक्शन में ब्लैक स्नीकर्स होना एक कंफर्टेबल और ट्रेंडी ऑप्शन हो सकता है।
इसी तरह व्हाइट स्नीकर्स जीन्स और डेली वेयर के लिए अच्छी चॉइस हो सकती हैं।