टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

फिल्म ‘हड्डी’ में नवाज का लुक देखकर नाराज हो गई थी उनकी बेटी, एक्टर ने बताई पूरी वजह

वहीं, अब एक्टर ने महिला की तरह दिखने और तैयार होने में कितना समय लगा इसपर बात की है। इस दौरान नवाज ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की तारीफ भी की है।

03:30 PM Aug 28, 2022 IST | Desk Team

वहीं, अब एक्टर ने महिला की तरह दिखने और तैयार होने में कितना समय लगा इसपर बात की है। इस दौरान नवाज ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की तारीफ भी की है।

नवाजुद्दीन
सिद्दीकी कुछ दिनों से काफी चर्चे में है। दरअसल कुछ दिन पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी
की फिल्म हड्डी का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। पोस्टर रिलीज के बाद से ही
चर्चा में है। पोस्टर में नवाज महिला के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में
नवाज गाउन पहने एक कुर्सी पर बैठे है। नवाज का ये लुक देखकर लोग उनकी तारीफ करते
नहीं थक रहे हैं। वहीं, अब एक्टर ने महिला की तरह दिखने और तैयार होने में कितना
समय लगा इसपर बात की है। इस दौरान नवाज ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की तारीफ भी की है।

Advertisement

कुछ दिन पहले
बॉलीवुड एक्टर नवाज की फिल्म हड्डी का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। मोशन पोस्‍टर
में नवाज एक ट्रांसजेंडर के लुक में दिखे थे। इस किरदार को निभाने के बाद उन्‍हें
एहसास हुआ कि एक्‍ट्रेसेस के लिए तैयार होना कितना मुश्किल भरा काम होता है। इसकी
वजह से उनके मन में एक्‍ट्रेसेस के प्रति और भी ज्‍यादा सम्‍मान बढ़ गया है।

एक मीडिया हाउस
को दिए इंटरव्यू में नवाज ने बताया कि उन्‍हें शॉट देने के लिए तैयार होने में तीन
घंटे लगते है। नवाज ने बताया कि
‘’मेरी बेटी मुझसे
बहुत नाराज हो गई थी
, जब उसने मुझे एक महिला की
तरह तैयार देखा। अब वह जान चुकी है कि यह एक रोल के लिए है और अब उसे कोई दिक्‍कत
नहीं है।
’’

नवाजुद्दीन ने
आगे बताया कि
‘’मैं यह जरूर कहूंगा कि इस
अनुभव के बाद एक्‍ट्रेसेस के प्रति मेरे मन में सम्‍मान और भी बढ़ गया है
, जो यह सब कुछ रोज करती हैं। इतना सारा ताम-झाम
होता है। हेयर
, मेकअप, कपड़े, नेल्‍स…पूरा
संसार लेकर चलना पड़ता है। अब मैं समझ गया हूं कि क्‍यों एक एक्‍ट्रेस को अपने मेल
पार्टनर की तुलना में वैनिटी वैन से निकलने में ज्‍यादा समय लगता है। यह बिल्‍कुल
जस्टिफाइड है। अब मैं ज्‍यादा पेशेंस रखूंगा।
’’

बता दें कि फिल्‍म को अक्षत अजय शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। यह
एक रिवेंज ड्रामा फिल्‍म है। फिल्म की शूटिंग चल रही है। हड्डी अगले साल बड़े
पर्दे पर दस्तक देगी।

Advertisement
Next Article