
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने दमदार अभिनय के दम पर आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके हैं। फिल्मों में चंद मिनटों के किरदार में भी वह अपनी एक्टिंग से जान फूंक देते हैं। ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि जल्द ही नवाज हॉलीवुड फिल्म में भी अपना जादू बिखरते दिखने वाले हैं। वहीं नवाज अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ जा रहे हैं। किक और बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्मों में नवाज ने अपने हर किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया था।

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने कदम रखने के बाद नवाज अब साउथ इंडस्ट्री में अपना लक आजमाने वाले हैं। नवाज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तेलुगू डेब्यू का अनाउसमेंट किया है। इस फिल्म में उनके अलावा वेंकटेश, राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य भी हैं। नवाजुद्दीन ने कुछ फोटोज शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है। हालांकि, उनकी एक फोटो को लेकर धर्म की दुहाई देते हुए लोग एक्टर पर तंज कस रहे हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म ‘सैंधव’ की अनाउंसमेंट करते हुए कुछ फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ कई साउथ एक्टर्स भी दिख रहे हैं। तस्वीर में साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर वेंकटेश और लाल सिंह चड्ढा से अपने बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर नागा चैतन्य और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती के साथ नवाज पोज देते दिख रहे हैं।
वही, दूसरी तस्वीर में नवाजुद्दीन और वेंकटेश हंसते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। इस दौरान ब्लैक कलर के सूट में नवाज काफी हैंडसम लग रहे हैं। हालांकि एक्टर ने जो लास्ट फोटो पोस्ट की है वो लोगों की नजरों में खटक गई है और उसे लेकर लोगों ने एक्टर को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। इस फोटो में फिल्म के सेट पर पहले दिन नवाज भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े खड़े दिखाई दे रहे हैं।

इस फोटो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक्टर को धर्म की दुहाई देते हुए खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘चाँद पैसा और शोहरत के चक्कर में अपनी शख़्सियत गिरा ली।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘शर्म आनी चाहिए तूझे।’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘मुस्लिम हो कर तुम पूजा पाठ कर रहे हो।’ एक और यूजर ने कहा- ‘कितने गिर गए तुम।’





हालांकि वहीं एक्टर की इस हरकत पर उनके फैंस काफी खुश है और उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए कह रहे हैं कि हमे हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। एक फैन ने कॉमेंट में कहा, हमारे दिल में तुम्हारे लिए इज्जत और बढ़ गई। एक दूसरे फैन ने कहा, ‘अच्छा सहयोग...साउथ हमेशा एक्सक्लूसिव सिनेमा देता है और नवाज के साथ यह अच्छा रहेगा...एक्स्ट्रा गुड।’

बता दें कि नवाज की तेलुगू डेब्यू फिल्म ‘सैंधव’ एक पैन इंडियन एक्शन ड्रामा है, जिसमें वेंकटेश लीड रोल में हैं। फिल्म निहारिका एंटरटेनमेंट बैनर के तहत वेंकट बोयानापल्ली द्वारा निर्मित है। बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद अब नवाज ने साउथ की हाथ थाम लिया है और एक्टर के साउथ डेब्यू से उनके फैंस काफी खुश हैं।