Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अब ओटीटी पर होगी रिलीज, 100-120 करोड़ में बिके राइट्स

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ दर्शकों के दिलों को जीत पाने में नाकाम साबित हो रही है। फिल्म की रिलीज के पहले ही इसे बॉयकॉट करने की मांग तेजी से हो रही थी। आमिर खान ने खुद इस फिल्म को बॉयकॉट न करने की अपील की, लेकिन लगता है कि आमिऱ खान की इस अपील का लोगों पर कोई खास असर नहीं हुआ। सिनेमाघरों में खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब लगता है यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

01:08 PM Aug 20, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ दर्शकों के दिलों को जीत पाने में नाकाम साबित हो रही है। फिल्म की रिलीज के पहले ही इसे बॉयकॉट करने की मांग तेजी से हो रही थी। आमिर खान ने खुद इस फिल्म को बॉयकॉट न करने की अपील की, लेकिन लगता है कि आमिऱ खान की इस अपील का लोगों पर कोई खास असर नहीं हुआ। सिनेमाघरों में खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब लगता है यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की
ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म
लाल सिंह चड्ढा दर्शकों के दिलों को जीत पाने में नाकाम साबित हो रही है। फिल्म की रिलीज के पहले ही इसे बॉयकॉट करने की
मांग तेजी से हो रही थी। आमिर खान ने खुद इस फिल्म को बॉयकॉट न करने की अपील की, लेकिन लगता है कि आमिऱ
खान की इस अपील का लोगों पर कोई खास असर नहीं हुआ।
सिनेमाघरों में खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब लगता है यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

Advertisement

फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज को एक हफ्ता हो गया है, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर
डालें, तो आमिर खान सहित फिल्म के मेकर्स को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है।
उम्मीद से कम कमाई के कारण फिल्म को काफी
नुकसान हो गया है। फिल्म के मेकर्स अब इस नुकसान की भरपाई इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म
पर रिलीज करके करने का मन बना रहे है। फिल्म के मेकर्स की मानें तो ओटीटी पर इस फिल्म
को 3 महीने में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल
स्टेटमेंट अभी तक जारी नहीं किया है।

आमिर खान सहित
फिल्म के मेकर्स को इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि
फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में  इतना
कम कलेक्शन करेंगी। कलेक्शन से फिल्म की लागत तक नहीं निकल पाई है, इस वजह से अब मेकर्स
ओटीटी से फिल्म की लागत और प्रॉफिट को मॉनिटाइज करने पर विचार कर रहे है। ओटीटी पर
फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज की खबर आने के बाद अब
हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह फिल्म किस
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। सूत्रों की मानें तो, फिल्म लाल सिंह चड्ढा नेटफ्लिक्स या वूट सेलेक्ट में से किसी एक ओटीटी
प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

माना जा रहा है कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा के राइट्स 100 करेाड़ से 120 करोड़ रुपए में बिके हैं। 11 अगस्त को रिलीज
हुई फिल्म
लाल सिंह चड्ढा अब तक सिनेमाघरों
में करीब
46 करोड़ का बॉक्स
ऑफिस कलेक्शन ही कर पाई है। आगे भी इसका कलेक्शन कुछ खास बढ़ने की उम्मीद नहीं
है, जिसके बाद अब फिल्म के मेकर्स ओटीटी पर भी इस
फिल्म को रिलीज करना बेहतर मान रहे है।]

यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक फिल्म है। यह फिल्म आमिर खान के लिए सिर्फ एक
फिल्म ही नहीं, बल्कि उनका सपना थी। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में भी आमिर खान की बातों से साफ लग रहा था कि दर्शकों को यह
फिल्म पसंद आती है या नहीं, इस बात को लेकर काफी डरे हुए है। आमिर खान फिल्म के इस
निराशाजनक प्रर्दशन से मायूस जरूर होंगे। अब तो बस मेकर्स
फिल्म लाल सिंह चड्ढा को ओटीटी पर रिलीज करके नुकसान की भरपाई करने की सोच रहे
है।

 

Advertisement
Next Article