Cotton candy बनाते शख्स की मेहनत देख पसीजा लोगों का दिल, कहा-काफी मेहनती...
जब हम बच्चे होते है, तो सोचते है कि हमें बड़े होकर ये बनना है, वो बनना है या फिर कुछ बड़ा करना है। फिर जैसे-जैसे हम बड़े होते है और काम करना शुरू करते है, तो समझ पाते है कि कोई भी काम करना आसान नहीं होता है। हमें स्किल की जरूरत होती है और वो सब धीरे-धीरे काम करने के बाद ही आती है। यदि हम शुरूआत में ही सोच ले की ये काम मुश्किल है और हम इसे नहीं कर पाएंगे तो जाहिर सी बात है, हमारे लिए कोई भी काम करना मुश्किल ही होगा।
इसलिए कहा जाता है कि किसी भी काम को मन लगाकर करते रहने से उसमें एक दिन महारत हासिल हो ही जाती है। हालांकि, इस काम में माहिर होने में थोड़ा सा समय लग सकता है लेकिन मेहनत का फल हमेशा मीठा ही होता है। अब इसी मीठे फल को तलाशते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उस शख्स को काम करने में दिक्कत तो आ रही हैं पर वो हार मानने वालों में से नहीं है।
बता दें, सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर pubity अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है "वह एक मुश्किल स्थिति में है"। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कॉटन कैंडी मशीन से कॉटन कैंडी बनाने की कोशिश कर रहा हैं लेकिन इस दौरान वो खुद ही पूरा कैंडी में नहाया हुआ देखा जा सकता है। उसके सिर से लेकर पांव तक कैंडी ही लगी हुई है। इससे ये तो साफ पता चल रहा है कि शख्स को कैंडी बनाने में कितनी मेहनत लग रही है।
View this post on Instagram
ये वीडियो किसी लॉकल फेयर का है, जहां कॉटन कैंडी मशीन से कैंडी बनाते और उसे पैक करते हुए यक्ति जो परेशानी फेस कर रहा है, उसे दिखाया गया है। बता दें, इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके है और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- "उम्मीद करती हूं कि इस शख्स का परिवार कर्ज में न डूबा हो, ये काफी मेहनती है और लगन लगाकर अपना काम कर रहा है"। वहीं एक यूजर ने लिखा- "वीडियो देखने से ही पता चल रहा है कि इस शख्स को इस जॉब की काफी जरूरत थी"। जबकि एक यूजर ने लिखा- "ये भाई तो इस समय खुद ही कॉटन कैंडी बन चुका है"।