For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकी कौशल की नई तस्वीर देख फैंस के मन में उठे सवाल, एक्टर की हूडी से जोड़ डाला कैटरीना कैफ का कनेक्शन

विकी कौशल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस के अलग- अलग रिएक्शंस भी सामने आने लगे है। विकी के पोस्ट पर कई लोगों ने सवाल किया है कि उन्होंने कैटरीना कैफ से हूडी वापस ले ली?

06:21 PM Jan 17, 2022 IST | Desk Team

विकी कौशल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस के अलग- अलग रिएक्शंस भी सामने आने लगे है। विकी के पोस्ट पर कई लोगों ने सवाल किया है कि उन्होंने कैटरीना कैफ से हूडी वापस ले ली?

विकी कौशल की नई तस्वीर देख फैंस के मन में उठे सवाल  एक्टर की हूडी से जोड़ डाला कैटरीना कैफ का कनेक्शन
विकी कौशल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस के अलग- अलग रिएक्शंस भी सामने आने लगे है। दरअसल, इस वक्त विकी शूटिंग के सिलसिले में इंदौर में हैं और सर्दियों का मजा भी ले रहे हैं। उन्होंने आज सुबह अपनी तस्वीर पोस्ट की जिस पर उनके फैन्स मजे ले रहे हैं। विकी के पोस्ट पर कई लोगों ने सवाल किया है कि उन्होंने कैटरीना कैफ से हूडी वापस ले ली? जिन लोगों को नहीं पता वे इस हूडी की कहानी जानने के लिए सवाल पूछ रहे हैं। इस बीच कैटरीना इंदौर से निकल चुकी हैं। अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी से पहले कैटरीना, विकी कौशल के पास पहुंची थीं। दोनों ने वहां से कई तस्वीरें शेयर की हैं।
Advertisement
Advertisement
विकी कौशल इंदौर में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच कैटरीना भी उनके पास पहुंच गई थीं। दोनों ने साथ में कुछ तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर कीं। अब विकी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है। इसमें वह जो हूडी पहने हुए हैं, उसके चर्चे हो रहे हैं। दरअरल शादी से पहले विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने अपना अफेयर दुनिया से छिपाने की भरपूर कोशिश की थी। हालांकि उस दौरान कई बार दोनों की ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें दोनों ने सेम टी-शर्ट पहनी थी। यह हूडी भी उनमें से एक है। कैटरीना को ये हूडी पहने देखा जा चुका है।

अब विकी के तस्वीर शेयर करते ही लोगों ने हूडी पहचान ली। विकी-कैटरीना के एक फैन ने कमेंट किया है, आपने ये हूडी उससे वापस ले ली? बता दे, फोटो में पहनी हुई हुडी विक्की की नहीं है, बल्कि ये हुडी उनकी पत्नी मिसेज कैफ की है। इस हुडी को पहने कैटरीना कई बार मीडिया के कैमरे में कैप्चर हुईं हैं। जी हां और तस्वीर को शेयर करने के पीछे की वजह हम आपको बताते हैं। 

दरअसल कैटरीना कैफ हाल ही में इंदौर से वापस मुंबई लौट आईं हैं, ऐसे में विक्की को कैटरीना की याद फिर एक बार सताने लगी है। इस वजह से विक्की सोच रहे हैं, कैटरीना नहीं तो उनके कपड़े ही सही। सोशल मीडिया पर इनकी ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। विक्की की ये मॉन्स्टर हुडी लाइमलाइट का हिस्सा बन चुकी है। विक्की- कैटरीना की ये क्यूट और लवी डबी मोमेंट्स फैंस को खूब पसंद आते हैं। इनकी केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हुए बैठे हैं। 

Advertisement
Author Image

Advertisement
×