Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीलमपुर हत्याकांड: कुणाल का शव सौंपने की मांग, परिजनों ने सड़क किया जाम

हत्याकांड के बाद सीलमपुर में तनाव, परिजनों ने शव की मांग की

01:00 AM Apr 18, 2025 IST | Himanshu Negi

हत्याकांड के बाद सीलमपुर में तनाव, परिजनों ने शव की मांग की

दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के बाद परिजनों ने शव सौंपने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। पुलिस की समझाने की कोशिशों के बावजूद परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कुणाल की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने घेरकर कुणाल की हत्या की है। कुणाल के परिजन इंसाफ की गुहार लगाई है।

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्ष के कुणाल की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी है। इस हत्याकांड के बाद परिजनों सहित इलाके के लोगों ने आक्रोश में जमकर हंगामा किया। यह हंगामा सुबह से ही जारी है। अब एक बार फिर परिजनों और लोगों ने सड़क जाम कर दी है। परिजनों की मांग है कुणाल का शव घर लाया जाए जिससे अंतिम विदाई के साथ अंतिम संस्कार किया जाए। लेकिन परिजनों का आरोप है कि परिवार को कुणाल का शव नहीं दिया गया है। सड़कों पर उतरें लोगों को पुलिस प्रशासन ने समझाने की कोशिश भी की लेकिन परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे है।

कुणाल की मां ने लगाया आरोप

कुणाल की निर्मम हत्या के बाद उसे LNJP अस्पताल ले जाया गया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुणाल का शव परिजनो को सौंपने के बदले बिना पूछे शमशान घाट ले जाया गया। कुणाल की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुणाल सामान लेने के लिए घर से बाहर निकला था लेकिन दोबारा घर वापिस नहीं आ पाया। कुछ लोगों ने घेरकर कुणाल की हत्या की है। कुणाल के परिजन इंसाफ की गुहार लगाई है।

”दोषियों को…”, सीलमपुर हत्याकांड पर CM रेखा का पहला रिएक्शन

जिकरा लड़की का नाम आया सामने

कुणाल की हत्या में पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिश में लगी हुई। बताया जा रहा है कि कुणाल की हत्या में जिकरा नाम की लड़की का नाम सामने आया है। साथ ही इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है। बता दें कि इस हत्याकांड से पहले जिकरा के भाई के साथ मारपीट हुई थी। इस घटना में कुणाल का नाम शामिल था। अब कुणाल की हत्या में इसी हमले के बदले के तार जोड़े जा रहे है।

CM रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुणाल को न्याय मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article