For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां का ड्रंक वीडियो देख बेटे निर्वान ने कॉल पर कह दी थी ये बात, मलाइका के शो में सीमा सजदेह ने खुद किया खुलासा

सीमा सजदेह पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से सलमान खान के भाई सोहेल खान से सीमा के अलग होने की खबरें सामने आई है। तभी से सीमा से जुड़ी हर खबर चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में सीमा नशे में धुत लड़खाड़ाती नजर आ रही थीं। हाल में ही उन्होंने इस बारे में खुलकर चैट शो में बात की।

12:35 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

सीमा सजदेह पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से सलमान खान के भाई सोहेल खान से सीमा के अलग होने की खबरें सामने आई है। तभी से सीमा से जुड़ी हर खबर चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में सीमा नशे में धुत लड़खाड़ाती नजर आ रही थीं। हाल में ही उन्होंने इस बारे में खुलकर चैट शो में बात की।

मां का ड्रंक वीडियो देख बेटे निर्वान ने कॉल पर कह दी थी ये बात  मलाइका के शो में सीमा सजदेह ने खुद किया खुलासा
‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ स्टार सीमा सजदेह पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से सीमा और सोहेल के अलग होने की खबर सामने आई है तभी से वह किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में छाई रहती हैं। सीमा कभी अपने बोल्ड स्टेटमेंट या फिर अपने फैशन सेंस को लेकर हॉट टॉपिक बन जाती हैं। वहीं हाल ही में सीमा ने अपनी एक्स जेठानी यानि मलाइका अरोड़ा के शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में शिरकत की।
Advertisement
मलाइका के शो में सीमा अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्सों पर खुलकर बात करती नजर आईं। इतना ही नहीं सीमा ने बीतों दिनों अपने वायरल हुए वीडियो का जिक्र भी किया। उसके साथ ये भी बताया कि उनके उस वायरल वीडियो पर उनके और सोहेल के बड़े बेटे निर्वान खान ने कैसे रिएक्ट किया था। सीमा को अपने इस वायरल वीडियो को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया था।
Advertisement
दरअसल, बीतों दिनों सीमा सजदेह का सोशल मीडिया पर एक ड्रंक वीडियो खूब वायरल हुआ था। उस वायरल वीडियो में वह करण जौहर के पार्टी से निकलते हुए उनके घर के बाहर लड़खड़ाती हुई स्पॉट हुई थी। उस दौरान वो पैपराजी को पोज देते वक्त कई बार गिरते-गिरते बची थी जिसके बाद उन्हें खुद को संभालने के लिए दीवार का सहारा लेना पड़ा था। सीमा को उस वीडियो की वजह से काफी ट्रोल भी किया गया था।
हाल ही में बॉलीवुड अदाकारा मलाइका अरोड़ा के शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में पहुंची सीमा से शो की होस्ट मलाइका ने उनसे उनके वायरल वीडियो को लेकर सवाल पूछा। मलाइका ने सीमा से पूछा की हाल ही में आपका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। मैं मानती हूं कि वो वीडियो आपके बेटे निर्वान ने भी जरुर देखा होगा। मलाइका के इस सवाल पर सीमा ने कहा कि मेरा वीडियो देखने के बाद निर्वान ने मुझे कॉल किया था।
सीमा ने आगे बताया कि “निर्वान ने उस वीडियो को देखने के बाद मुझे कॉल किया और उसने वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन उसने पूछा, ‘वो क्या ड्रेस थी?’ और मैंने कहा ‘क्या आपका वीडियो के बारे में यही कहना है’? वहीं सीमाे आगे कहा कि उस वीडियो की वजह से अगले दो दिनों तक काफी ज्यादा अनकम्फरटेवल हो गई थीं। अपने वीडियो पर विचार करते हुए सीमा खान ने कहा, ‘सबसे पहले तो मैं किसी बात से इनकार नहीं कर रही हूं. सुनो, ऐसा तो सभी करते हैं, लेकिन इस तरह चलने वाला मैं अकेला पागल नहीं हूं।
सीमा सजदेह की पूरी बात होने के बाद मलाइका ने उनके लिए तालियां बजाई और कहा कि हमने अच्छा टाइम स्पेंड किया, लेकिन लोग इन चीजों को नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों है? क्या महिलाओं को बाहर जाकर ड्रिंक करने की इजाजत नहीं है? क्या महिलाओं को मस्ती करने की इजाजत नहीं? 
Advertisement
Author Image

Advertisement
×