US और Mexico के बॉर्डर पर बच्चे झूला झूलते आए नज़र, वीडियो वायरल
लोग एक जगह से दूसरी जगह माइग्रेशन करते हैं ताकि उन्हें काम मिल सकें और वह अपना जीवन जी सकें। रोजी-रोटी के लिए लोग एक जगह से दूसरी जगह प्रवास करते रहते हैं।
11:25 AM Aug 01, 2019 IST | Desk Team
लोग एक जगह से दूसरी जगह माइग्रेशन करते हैं ताकि उन्हें काम मिल सकें और वह अपना जीवन जी सकें। रोजी-रोटी के लिए लोग एक जगह से दूसरी जगह प्रवास करते रहते हैं। ऐसा ही नजारा आपको अमेरिका और मेक्सिको में दिखाई देता है। अमेरिका में काम की तलाश के लिए मेक्सिकन वहां जाते हैं।
Advertisement
मेक्सिको के लोगों का अमेरिका में जाना उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है इसकी वजह से दोनों के बीच में नफरत बढ़ती रहती है। रंगभेद नीतियों के लिए अमेरिका जाना जाता रहा है। लोग जब भी बॉर्डर को देखते हैं तो उनके मन में अलग सा ख्याल आ जाता है।
लोग कहते हैं कि दोनों देशों के बॉर्डर पर गोलियां चलेंगी और दोनों देशों के लोग मारे जाएंगे। बता दें कि अमेरिका और मेक्सिको के बॉर्डर पर झूले लगाए गए हैं ताकि दोनों देशों के लोगों के बीच में प्यार और मोहब्बत जिंदा रह सके।
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति के बारे में हम सबको पता है कि वह दोनों देशों के बीच में एक दीवार खड़ी करना चाहते हैं। इन बातों के बीच में जब यह झूले सामने आते हैं तो एक नया ही नजारा देखने को मिलता है।
अमेरिका की तरफ बच्चे झूल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मेक्सिको के बच्चे झूलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि जब यह बच्चे बड़े होंगे तो वह इस बात को भूल भी जाएंगे।
यह आइडिया था दो प्रोफसर्स का
इस आइडिया को दो प्रोफेसर्स ने दिया है। Ronald Rael और Virginia San Fratello ने मिलकर बॉर्डर पर तीन झूले लगाए हैं। Ronald Rael ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर इनकी वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं।
यह आइडिया बहुत अच्छा लगा लोगों को
दोनों प्रोफेसर्स की और उनके आइडिया की सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब तारीफ की है।
इन बच्चों के बीच में बड़े होकर नहीं होगी नफरत
यह झूले हैं तो गैरकानूरी लेकिन आइडिया बहुत ही अच्छा है। ऐसे ही झूले दुनिया के हर बॉर्डर पर होन चाहिए ताकि जो वर्तमान में गलतियां करीं जा रही हैं वह भविष्य में ना की जाएं। इन दोनों ने प्यार से प्यार को बचाया है। पूरी दुनिया को इनसे सीखने की जरूरत है।
Advertisement