Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बेमेल का बियाह कनपट्टी भर सेनुर ऐसा ही हाल महागठबंधन के दलों का : नित्यानंद राय

नीयत और निर्णयकारी नेतृत्व के परिणामस्वरूप एनडीए सरकार सभी धर्मों, वर्गों और समुदायों के गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सफल हुई है।

08:11 PM Jan 21, 2019 IST | Desk Team

नीयत और निर्णयकारी नेतृत्व के परिणामस्वरूप एनडीए सरकार सभी धर्मों, वर्गों और समुदायों के गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सफल हुई है।

पटना : भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने ट्वीट कर कहा कि अब एक परिवार के सदस्यों की चौकड़ी आरजेडी ऑफ इंडिया भी पिछड़ों की बात करेगी । अगर राजद नेता के परिवार में 40 चुनाव लडऩे वाले सदस्य होते तो सभी सीटों पर इसी परिवार के लोग चुनाव लड़ते। जब सत्ता में आये थे तो क्या कोई पिछड़ा नहीं मिला जिसे सीएम बनाते ? तब तो परिवार ही याद आया।

श्री राय ने कहा कि एक कहावत है- बेमेल का बियाह, कनपट्टी भर सेनुर। कुछ ऐसा ही हाल है हमारे यहां महागठबंधन के दलों का। एकसाथ रहने पर मन नहीं मिलता और अलग-अलग रहे तो वोट नहीं मिलता।

इसलिए कहीं का ईट कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा। यानीए मजबूरियों का मेल है, बस इतना भर खेल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ निश्चय स्पष्ट नीति, साफ नीयत और निर्णयकारी नेतृत्व के परिणामस्वरूप एनडीए सरकार सभी धर्मों, वर्गों और समुदायों के गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सफल हुई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article