अमेरिका से भारत पैसा भेजना अब होगा महंगा, 3.5% टैक्स लागू करने की तैयारी
अमेरिका से भारत पैसा भेजने पर लगेगा 3.5% अतिरिक्त टैक्स
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ पारित किया है, जिसके तहत अमेरिका में काम करने वाले विदेशी नागरिकों द्वारा अपने देश भेजे गए पैसे पर 3.5% टैक्स लगेगा। यह कानून 1 जनवरी 2026 से लागू होगा, जिसका सबसे ज्यादा असर भारतीय प्रवासियों पर पड़ेगा, क्योंकि अमेरिका से सबसे ज्यादा रेमिटेंस भारत आता है।
अमेरिका में काम कर रहे विदेशी नागरिकों के लिए एक बड़ा झटका है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 22 मई को ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ पारित कर दिया है। इस बिल के मुताबिक, अमेरिका में काम करने वाले विदेशी नागरिकों द्वारा अपने देश भेजे गए पैसे यानी रेमिटेंस पर अब 3.5% टैक्स लगेगा। इसका सबसे ज्यादा असर भारतीय प्रवासियों और भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, क्योंकि अमेरिका से सबसे ज्यादा रेमिटेंस भारत ही आता है। यह कानून सीनेट से पास होने के बाद 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप का “वन बिग, ब्यूटीफुल बिल” क्या है?
यह एक नया टैक्स बिल है जो अमेरिका में काम करने वाले विदेशी कामगारों को लक्षित करता है। इसके तहत, अगर कोई कामगार अमेरिका से अपने देश पैसे भेजता है, तो उस रकम पर 3.5% टैक्स देना होगा। शुरुआत में इस टैक्स की दर 5% प्रस्तावित थी, लेकिन विवाद के बाद इसे घटाकर 3.5% किया गया।
भारत पर सबसे अधिक असर क्यों?
क्योंकि भारत अमेरिका से सबसे ज्यादा रेमिटेंस प्राप्त करता है। 2023-24 में भारत को कुल 130 बिलियन डॉलर रेमिटेंस मिला, जिसमें से 23.4% (30 बिलियन डॉलर) अमेरिका से आया।3.5% टैक्स से भारतीय प्रवासियों को हर साल 1.05 बिलियन डॉलर अतिरिक्त खर्च करना होगा, जो सीधा भारत की इकोनॉमी, रियल एस्टेट, निवेश और खपत पर असर डालेगा।