For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब फेसबुक पेज की धूम

हमारा वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब फेसबुक पेज सबका पसंदीदा बन चुका है।

04:56 AM Jul 13, 2022 IST | Kiran Chopra

हमारा वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब फेसबुक पेज सबका पसंदीदा बन चुका है।

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब फेसबुक पेज की धूम

हमारा वरिष्ठ नागरिक केसरी
क्लब फेसबुक पेज सबका पसंदीदा बन चुका है। सदस्य अपने मौलिक विचार, रचनाएं, 
हास्य-व्यंग्य, कहानियां, किस्से, फारवॉर्ड कर रहे
हैं। देश भर की शाखाओं के सदस्य जिस प्रकार 
उत्साह दिखा रहे हैं, वहीं  अमेरिका, थाइलैंड
से भी वरिष्ठïजन सक्रिय होकर फेसबुक पेज पर छा गए
हैं।  पहले जो सदस्य अपनी बात नहीं कह पाते
थे, संकोच करते थे,
अब वे सोशल मीडिया पर  अपनी
कविता या बात को बड़े अच्छे ढंग से प्रस्तुत कर रहे हैं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा
है कि जैसे हमारी  गर्मी की छुट्टियां
सार्थक हो गई हैं। जहां सदस्य अपनी रोज की दिनचर्या में अच्छे बदलाव का जिक्र कर
रहे हैं वहीं वे अपनी रूचि के मनपसंद काम तथा भाव शेयर कर रहे हैं। वरिष्ठï नागरिक केसरी क्लब का सोशल मीडिया का प्लेटफार्म सबका चहेता बन गया
है। फेसबुक पेज सदस्यों को  इतना पसंद आया है कि वे अपनी छोटी-छोटी फरमाइशी
रचनाएं लिखकर
, भेजकर, गाकर
सोशल मीडिया में धूम मचा रहे हैं। सदस्यों के अलावा उभरते हुए  कर्ई युवा कलाकार भी वरिष्ठ
ïजनों की गतिविधियों के साथ जुड़कर 
सबका मनोरंजन करने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×